पैरों में सूजन कहीं इन गंभीर बीमारियों के संकेत तो नहीं

0
421

पैरों में सूजन की कई वजह हो सकती हैं। कई बार पैर में चोट लगने, मोच वगैरह आने से सूजन आ जाती है। जो लोग सारा दिन कुर्सी पर बैठकर काम करते हैं, उनके पैर लगातार लटके होने की वजह से उन्हें पैरों में सूजन आने की समस्या होती है। इन सब कारणों से आम लोग परिचित होते हैं, इसलिए वे पैरों की सूजन को बहुत सीरियस नहीं लेते और इस समस्या को टालते रहते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो संभल जाइए क्योंकि पैरों में सूजन किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकती है। अगर सांस की तकलीफ या छाती में दर्द के साथ-साथ पैरों में सूजन हो, तो फौरन विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। यहां जानिए ऐसी 4 गंभीर बीमारियों के बारे में, जिनके लक्षणों में से एक पैरों में सूजन भी होती है।
किडनी की समस्या
किडनी की समस्या इस मामले में सबसे कॉमन है। आमतौर पर विशेषज्ञ पैरों में सूजन को देखकर ही किडनी की जांच लिख देते हैं। दरअसल जिन लोगों की किडनी ठीक तरीके से काम नहीं कर पाती, उनके शरीर फ्लूइड इकठ्ठा हो जाता है। ऐसे में सांस फूलना, पैरों में सूजन, यूरिन कम आना, थकान आदि समस्याएं सामने आती हैं। इसलिए पैरों में अक्सर सूजन रहे तो विशेषज्ञ को जरूर दिखाएं।
हृदय रोग की आशंका
कई बार हार्ट ठीक से काम न करने पर ब्लड को सही तरीके से पंप नहीं कर पाता। ऐसे में वो पानी व नमक रिटेंशन करने लगता है। इस स्थिति में पैरों में सूजन आ सकती है। इसके अलावा धड़कन तेज होना, सांस फूलना, कमजोरी, थकान, भूख की कमी आदि लक्षण भी सामने आ सकते हैं।
लिवर की परेशानी
एल्बुमिन नामक प्रोटीन आपकी ब्लड वेसल्स से ब्लड को लीक होने से बचाता है। कई बार लिवर एल्बुमिन को बनाना बंद कर देता है। ऐसे में शरीर में इस प्रोटीन की कमी होने लगती है। इस स्थिति में रक्त वाहिकाओं से ब्लड लीक भी हो सकता है। ऐसे में आपके पैरों में तरल पदार्थ इकठ्ठा हो जाता है और पैरों में सूजन आ जाती है। इस स्थिति में आपको पीलिया, यूरिन के रंग में बदलाव, शारीरिक थकान आदि लक्षण भी सामने आ सकते हैं।
लिम्फेडेमा भी वजह
हमारे शरीर का लिम्फेटिक सिस्टम शरीर से विषैले तत्वों और बैक्टीरिया को बाहर निकालता है। जब ये सिस्टम अपना काम ठीक से नहीं करता तो शरीर में टॉक्सिंस इकट्ठे होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में इंफेक्शन होता है और हाथों या पैरों में सूजन आने लगती है। कभी-कभी दोनों हाथ या दोनों पैरों में सूजन आ जाती है।