Sweet And Cold Water Camps: हीट वेव के बचाव के लिए लग रहे मीठे व शीतल पेयजल शिविर

0
114
राहगीरों को शीतल पेयजल पिलाते आयोजक।
राहगीरों को शीतल पेयजल पिलाते आयोजक।
  • डीसी मोनिका गुप्ता के आह्वान पर जिला रेडक्रास सोसायटी सहित विभिन्न सामाजिक संगठन लगा रहे प्याऊ

Aaj Samaj (आज समाज), Sweet And Cold Water Camps,नीरज कौशिक, नारनौल: उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के आह्वान पर जिला में रेडक्रास सोसायटी व अन्य सामाजिक संगठन की ओर से हीट वेव के बचाव के लिए मीठे व शीतल पेयजल शिविर व प्याऊ लगा रहे हैं। ये प्याऊ भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझा रहे हैं।

पशुओं व पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करें: डीसी मोनिका गुप्ता

डीसी मोनिका गुप्ता आईएएस ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए और अधिक संख्या में प्याऊ लगाएं। साथ ही पशुओं व पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि जीव-जंतुओं की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है।

इसी कड़ी में शहर नारनौल में भी दस से अधिक प्याऊ विभिन्न संगठनों की ओर से लगाई जा रही हैं। रेडक्रॉस की ओर से निरन्तर तीसरे दिन रोटरी रसोई और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से महावीर चौक पर मीठे व शीतल पेयजल शिविर लगाया गया है। यह शिविर चारों तरफ से आने वाले राहगीरों को काफी राहत दे रहा है।

उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वे जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। अपने साथ पानी की बोतल साथ रखें। दिन में बार-बार पानी पिएं। नींबू पानी जरुर पीएं। वहीं लस्सी का भी प्रयोग करें। जब भी घर से बाहर निकलें तब अपने सिर पर कपड़ा रखकर निकलें ताकि सीधे सूरज की रोशनी सिर पर ना पड़े। साथ ही उन्होंने जरुरत अनुसार ओआरएस इस्तेमाल करने को भी कहा।

शिविर में रेडक्रॉस से डा. एसपी सिंह, नेहरू युवा केंद्र से नित्यानन्द यादव, रोटरी रसोई से पवन यादव के अतिरिक्त रेडक्रॉस के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook