Sweep Activity: पहला मैच जीत फाइनल में पहुंचा बैंकर्स इलेवन

0
141
खिलाड़ियों के साथ मौजूद एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।
खिलाड़ियों के साथ मौजूद एडीसी दीपक बाबूलाल करवा।
  • पहले मुकाबले में पीएनबी इलेवन 4 विकेट से जीता
  • एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने की खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई
  • नागरिकों को दिलाई मतदान करने की शपथ

Aaj Samaj (आज समाज),Sweep Activity,नीरज कौशिक, अटेली : जिला के गांव नीरपुर राजपूत (अटेली) के सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्टेडियम में स्वीप एक्टिविटी के तहत विगत दिवस हुए क्रिकेट मैच के पहले मुकाबले में पीएनबी इलेवन ने डीसी इलेवन को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की साथ ही लोगों को 25 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई। पीएनबी इलेवन और विलेजर्स इलेवन की बीच फाइनल में भिड़ंत होगी।

जिला प्रशासन व पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से तथा सम्राट पृथ्वीराज चौहान सोशल क्लब के सहयोग से आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के डे-नाइट मैच के पहले मुकाबले में डीसी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए डीसी इलेवन 16.3 ओवर में 112 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएनबी इलेवन ने 16.1 ओवर में ही 118 रन बना कर मैच जीत लिया। पीएनबी इलेवन ने आखिरी बाल पर सिक्सर मारकर विजय हासिल की। पीएनबी इलेवन की तरफ दीपक दहिया ने 52 रनों की शानदार पारी खेली और मैच जिताया। दीपक दहिया मैन ऑफ द मैच रहे। दीपक दहिया ने 3.3 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट भी लिए।

डीसी इलेवन की तरफ से प्रमोद कुमार ने 25 रन सर्वाधिक बनाए और उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट भी झटके।

मैच के दौरान टीमों के खिलाड़ियों की अलग-अलग रंगों की टीशर्ट पर स्वीप एक्टिविटी का लॉगो छपवाया गया था, जो आम नागरिकों को मतदान का संदेश दे रही थी। एक तरफ जहां हजारों नागरिकों ने मौके पर बैठकर मैच का आनंद लिया वहीं क्रिक हीरोज ऐप के जरिए भी नागरिकों ने इसका लाइव स्कोर देखा।

इस मौके पर एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, पीएनबी मंडल प्रमुख दीपक मेहतानी, लीड बैंक मैनेजर विजय सिंह व अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

मैच का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

अटेली। भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि इस मैच का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। दोनों टीमें अच्छा खेली हैं।

उन्होंने आम नागरिकों से आह्वान किया है कि वह आगामी 25 मई को अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट जरूर डालें।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिला महेंद्रगढ़ में स्वीप एक्टिविटी के तहत लगातार विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जारी है। इन गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य लोगों तक वोट के महत्व के संदेश को पहुंचना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव का पर्व-देश का गर्व थीम के साथ लगातार लोगों को जागरुक कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी लेनी हो तो वह निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल कर सकता है। इसके अलावा वह अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके अपने मतदान से संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है।

Connect With Us : Twitter Facebook