- स्वीप एक्टिविटी के तहत जल्द होगा क्रिकेट मैच
Aaj Samaj (आज समाज),Sweep Activity ,नीरज कौशिक, नारनौल : अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबूलाल करवा (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय नारनौल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही स्वीप एक्टिविटी की समीक्षा की।
एडीसी ने कहा कि जिला में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप एक्टिविटी चलाई जाए। जल्द ही इस अभियान के तहत अधिकारियों का एक क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर पर भी मतदाताओं को लगातार जागरुक करते रहें। प्रजातांत्रिक देश में सभी नागरिकों की भागीदारी बहुत ही जरूरी होती है। अभी मतदान में एक महीना शेष बचा हुआ है। जिला प्रशासन चुनावी तैयारी के साथ-साथ लोगों को मतदान के प्रति भी लगातार जागरुक कर रहा है। इसके तहत विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी चलाई जा रही है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र आर्य, बिजली निगम के एसई रंजन राव तथा डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
- World Malaria Day: मादा एनाफलाइज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया : डा. मनीष
- Karnal Lok Sabha Manohar Lal: खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लाल
Connect With Us : Twitter Facebook