Sweep Abhiyan : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला में चलाया जा रहा है स्वीप अभियान : अतिरिक्त उपायुक्त

0
170
स्वीप अभियान
स्वीप अभियान
  • वोट बनवाने के लिए ऑनलाईन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं युवा

Aaj Samaj (आज समाज), प्रवीण वालिया, करनाल, 14 मार्च:

लोकसभा चुनाव के दौरान युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पात्र युवाओं के वोट बनवाने और मतदान जागरूकता को लेकर स्वीप अभियान चलाया जा रहा है।

इसके लिए जिला की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में एक अध्यापक को नोडल अधिकारी बनाकर उन्हें स्वीप कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये नोडल अधिकारी अपने स्कूल या कालेज में 18 वर्ष की आयु पार कर चुके छात्र-छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में नागरिकों की शत-प्रतिशत भागीदारी हो तो हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत होती है। निर्वाचन आयोग ने हर एक मतदाता को यह अधिकार दिया है कि वह वोट देकर अपने मनपसंद उम्मीदवार का चयन कर सकता है। एक जनवरी, 2024 को 18 साल की उम्र पूरी कर चुके प्रत्येक युवक या युवती को अपनी वोटर आईडी बनवा कर चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला के युवक भारत निर्वाचन विभाग की वेबसाइट वोटर्सईसीआई.जीओवी.इन या वोटर्स हेल्पलाइन मोबाइल एप के द्वारा वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय लघु सचिवालय के द्वितीय भवन में स्थित जिला चुनाव कार्यालय में भी फार्म नंबर 6 भरकर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वोटर्स हेल्पलाइन मोबाइल एप पर मतदाता पहचान पत्र में संशोधन व अन्य कार्य भी किए जा सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले युवाओं को अपना वोट बनवा लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Chief Minister Nayab Singh Saini : नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने पर सैनी समाज में हर्ष की लहर

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक

  • TAGS
  • No tags found for this post.