Swayam Bhoo Pragateshwar Hanumanji Mandir Panipat : 41 दिनों तक की तपस्या करके लौटने पर परिजनों ने किया अपने माता -पिता का भव्य स्वागत 

0
219
Swayam Bhoo Pragateshwar Hanumanji Mandir Panipat
Swayam Bhoo Pragateshwar Hanumanji Mandir Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : अशोक विहार कॉलोनी कुटानी रोड निवासी प्रधान ब्राह्मण परिवार पानीपत ज्योतिषाचार्य महंत, श्री शिव चौक मंदिर सनौली रोड, मुख्य पुजारी स्वयं भू प्रगटेश्वर अति प्राचीन हनुमानजी मंदिर पूर्वियान घाटी पचरंगा बाजार प. श्री देवनारायण उपाध्याय पिछले 6 वर्षो से लगातार कल्पवास करने प्रयागराज (इलाहाबाद) जा रहे है। इस बार 41 दिनों तक की तपस्या करके लौटने पर परिजनों ने अपने पूज्य माता पिता का ढोल बजा कर पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रेम नारायण मिश्रा, राकेश मिश्रा, अंजलि, अनुपमा उपाध्याय, शिखा, वीरेन्द्र उपाध्याय, दक्ष उपाध्याय, जाह्नवी तनु पांडे आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook