कहा, अहंकार तो रावण का भी नहीं बचा था

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी हार हुई है। आप को भी शायद इस हार का अंदाजा नहीं था। आप की दिल्ली हार के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। इसी बीच राज्यसभा सांसद और पूर्व आप नेता स्वाति मालीवाल का बयान भी सामने आया है। दिल्ली चुनाव के नतीजों पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। वहीं, केजरीवाल की हार के बाद स्वाति मालीवाल ने बिना नाम लिए पूर्व सीएम पर हमला बोला है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा से ये चुनाव हारे हैं। केजरीवाल की हार के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अहंकार रावण का भी नहीं बचा था। स्वाति मालीवाल ने कहा कि जो जैसा बीजेगा उसे वैसा ही काटना होगा। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के अलावा जंगपुरा से आप उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा भी हार गए हैं।

अन्ना हजारे का बयान भी आया सामने

दिल्ली चुनाव के रुझानों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए और उसके पास अच्छे विचार हों और उसकी छवि बेदाग हो, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकी। वे शराब और पैसे के फंदे में फंस गए। उनकी (अरविंद केजरीवाल) छवि पर दाग लगे हैं और इसी वजह से उन्हें कम वोट मिले। लोगों ने देखा कि जो अरविंद केजरीवाल चरित्र की बात करते थे, उन पर शराब घोटाले के आरोप लगे। राजनीति में आरोप लगते हैं। लोगों को साबित करना होता है कि वे बेदाग हैं और सच्चाई हमेशा सच्चाई रहती है। मैंने पहले ही तय किया था कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा और मैं अभी भी उस पर कायम हूं।

ये भी पढ़ें : PM Modi on Delhi Victory : दिल्ली में डबल इंजन की सरकार करेगी विकास : पीएम

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025 Analysis : आप के सामने अब संगठन बचाने की चुनौती