Aaj Samaj (आज समाज), Swati Maliwal Allegations, नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और ‘आप’ की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर बदसलूकी का मामला थम नहीं रहा है। मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर बदसलूकी व मारपीट का आरोप लगाया है, जिसको लेकर बीजेपी लगातार केजरीवाल व आप के खिलाफ हमलावर है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में महिला से कैसे मारपीट हुई

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मामले पर कहा कि जब वारदात हुई, उस समय केजरीवाल घर पर थे, जिसके चलते बड़ा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कैसे महिला के साथ मारपीट की गई, केजरीवाल को इसका जवाब देना चाहिए। जब तक वह जवाब नहीं देते, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस ने गुरुवार को मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद बिभव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है। वहीं शुक्रवार को मालीवाल ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए।

मदद के लिए चिल्लाई तब भी बिभव नहीं रुके

एफआईआर में स्वाति ने कहा है कि बिभव ने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्सों पर कई बार लात और करीब 7-8 थप्पड़ मारे। स्वाति जब मदद के लिए चिल्लाने लगीं तब भी बिभव नहीं रुके। उधर राष्टÑीय महिला आयोग (एनडब्ल्यूसी) प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा है कि बिभव ने उनके नोटिस का जवाब नहीं दिया है। उन्हें शुक्रवार को बुलाया गया था। न पेशी पर आए न जवाब दिया। इस बीच सामने आया है कि बिभव गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल और संजय सिंह के साथ देखे गए थे और उसके बाद से वह लापता हैं।

मालीवाल के चेहरे पर चोट के निशान

मालीवाल का गुरुवार रात को दिल्ली एम्स में मेडिकल चेकअप भी किया गया। रात 3 बजे तक चेकअप चला और मालीवाल के चेहरे पर अंदरुनी चोट की बात सामने आई है। उनका-एक्स-रे करवाने के साथ ही सिटी स्कैन भी कराया गया। जांच में ही उनके चेहरे पर चोट की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook