Swati Maliwal से अभद्रता के मामले में घिरी आप और सीएम केजरीवाल, बीजेपी हमलावर

0
117
Swati Maliwal 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल।

Aaj Samaj (आज समाज), Swati Maliwal, नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई अभद्रता के मामले में पार्टी के साथ ही सीएम केजरीवाल भी घिर गए हैं।

  • केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज की जाए : नवीन जयहिंद

ओएसडी विभव पर मारपीट व बदसलूकी के आरोप

केजरीवाल के ओएसडी विभव कुमार पर मालीवाल के साथ सोमवार सुबह उस समय मारपीट व बदसलूकी करने के आरोप हैं, जब वह सीएम से मिलने उनके आवास पर पहुंची थीं। मालीवाल जब ड्रॉइिंग रूम में इंतजार कर रहीं थी तब विभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का भी आरोप है। मामले को लेकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, क्योंकि घटना उनके घर पर हुई है। स्वाति के साथ हुई घटना खतरनाक है।

केजरीवाल अपनी पार्टी सांसद की सुरक्षा ही सुनिश्चित नहीं कर सकते तो…बीजेपी

बीजेपी के प्रदर्शन में शामिल नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, मैं हैरान हूं कि घटना पर केजरीवाल को मौन साधे 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने कहा, आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया था कि मालीवाल के साथ हुई अभद्रता की घटना सही है और अभी तक आपने (केजरीवाल) केवल इस घटना की निंदा की। बांसुरी ने पूछा, मामले में अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

बदसलूकी जब हुई, उस समय मुख्यमंत्री अपने आवास पर थे

केजरीवाल के ओएसडी ने स्वाति मालीवाल के साथ जब बदसलूकी की, उस समय मुख्यमंत्री भी अपने आधिकारिक आवास पर थे। बांसुरी ने कहा, केजरीवाल अगर अपने ही आवास पर अपनी ही पार्टी की महिला सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं सकते तो वह दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा क्या सुनिश्चित करेंगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनके आवास पर मालीवाल के साथ बदसलूकी की घटना हुई है और वह अब तक चुप हैं। उन्होंने चूड़ियां क्यों पहन रखी है? वे जवाब दें कि उनके घर में जो घटना घटी उसके लिए जिम्मेदार कौन है और वे इसमें क्या कार्रवाई कर रहे हैं। सचदेवा ने कहा, केजरीवाल खुद संदेह के घेरे में हैं इसलिए वे अपनी चुप्पी नहीं तोड़ रहे।

मामले में सीएम केजरीवाल गंभीर : संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने बुधवार को मालीवाल से बदसलूकी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, मामले पर सीएम केजरीवाल गंभीर हैं और वह इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है। संजय ने कहा कि ये एक बहुत ही निंदनीय घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। स्वाति मालीवाल ने पार्टी की पुरानी और सीनियर लीडर्स में से एक हैं और हम सभी उनके साथ हैं। उन्होंने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं।

स्वाति की जान खतरे में : नवीन

नवीन जयहिंद ने दावा किया कि स्वाति मालीवाल के साथ जो भी हुआ उसकी पहले से प्लानिंग की गई थी और अब उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। स्वाति की जान खतरे में है और उनके साथ कुछ भी हो सकता है। नवीन ने यह भी कहा कि आप सांसद संजय सिंह को पूरे मामले का पता था और स्वाति सामने आएं व अपना पक्ष रखें। नवीन ने यह भी बताया कि मेरा स्वाति से तलाक हो चुका है और मैं बीते 4 साल से उनके संपर्क में नहीं हूं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook