Swasth Haryana App : नागरिक अस्पतालों में लंबी लाइनों से बचने के लिए स्वस्थ हरियाणा एप का इस्तेमाल करें जिलावासी

0
185
जानकारी देते हुए डीसी कैथल प्रशांत पंवार।
जानकारी देते हुए डीसी कैथल प्रशांत पंवार।

Aaj Samaj (आज समाज), Swasth Haryana App, मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाले आमजन से भीड़ व लंबी लाईनों से बचने के लिए स्वस्थ हरियाणा एप का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। इस एप के माध्यम से मरीज प्रदेश के किसी भी नागरिक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि यह एप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है।

इस एप के माध्यम से अस्पताल में जाने से पहले मरीज घर बैठे अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे, जिससे अस्पतालों में लोगों की भीड़ का सुव्यस्थित तरीके से प्रबंधन किया जा सकेगा। मरीज को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वह सीधा जाकर अपने डाक्टर के पास इलाज करवा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि डाक्टर द्वारा लिखे टेस्ट और जो भी रिपोर्ट होगी मरीज उसे इस एप के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकेगा। इस एप में मरीज की पूरी हिस्ट्री स्टोर रहेगी। इस मोबाइल एप में और भी कई सुविधाएं हैं, जिनमें ब्लड बैंक की जानकारी, जच्चा बच्चा देखभाल और टीकाकरण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।

डीसी ने बताया कि एप के माध्यम से मरीज अपना एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही अपना भूतपूर्व रजिस्ट्रेशन का रिकार्ड भी देख पाएंगे। मरीज अपनी इच्छा से किसी भी स्वास्थ्य संस्थान और ओपीडी का चयन कर सकते है, साथ ही एप पर सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट का रिकार्ड तिथि अनुसार उपलब्ध होगा और मरीजों को इस ऐप द्वारा निकटतम ब्लड बैंक की भी जानकारी उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें  : Narcotics Control Bureau : एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में 466 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook