Swarnakar Samaj Meeting Organized: शहर में स्वर्णकार समाज की एक मीटिंग का हुआ आयोजन

0
231
बैठक में उपस्थित स्वर्णकार समाज के गणमान्य लोग
बैठक में उपस्थित स्वर्णकार समाज के गणमान्य लोग
  • बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती : लखीराम सोनी

Aaj Samaj (आज समाज),Swarnakar Samaj Meeting Organized,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: शहर के ढाल बाजार में स्थित भगवान दास कॉम्प्लेक्स में रविवार को स्वर्णकार समाज की एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया । मीटिंग में सर्व समत्ती से निर्णय लिया गया कि अक्टूबर महीने में बड़ी धूम धाम से अजमीढ़ जी जयंती का आयोजन किया जायेगा और समाज के होनहार बच्चे जिन्होंने दसवीं, बारहवीं, सनातक और स्नातकोत्तर में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनको समनित किया जाएगा। विदित हो की गत वर्ष हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और समाज के दो सांसद कैलाश सोनी व सुनील सोनी के द्वारा स्वर्णकार समाज की धर्मशाला का शिलान्यास किया गया था ।

जिसके तहत धर्मशाला की एक मंजिल का काम पूरा हो चुका है तथा जल्दी ही दूसरी मंजिल का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान समाज की धर्मशाला के लिए 2 लाख रुपए प्रधान लखीराम सोनी ने व रवि सोनी महेंद्रगढ़, देवीदत्त उर्फ बबलू सोनी, मुकेश सोनी झगड़ोली, पूर्व प्रधान महेश सोनी, ईश्वर सोनी, विष्णु सोनी, ऋषिराज सोनी, देवेंद्र सोनी ने 1–1 लाख रुपए का दुबारा धर्मशाला निर्माण में सहयोग देने का काम किया। इसी कर्म में सीताराम सोनी सौहली ने 51 हजार व सुरेश सिहोर ने 51 हजार रुपए, कैलाश बवानीया ने 21 हजार, संदीप महेंद्रगढ़ ने 21 हजार, पूर्णमल वर्मा व सचिव कैलाश चंद ने 11–11 हजार रुपए का सहयोग दोबारा देने का काम किया।

इस अवसर पर कैलाश चंद बवानिया, ईश्वर सोनी, रत्न लाल सोनी, देवीदत्त सोनी, रोहतास सोनी, मुकेश सोनी झगड़ोली, रवि सोनी, विष्णु सोनी, महेश सोनी, बिशन सर्राफ, उमेद सोनी झगड़ोली, सतीश सोनी झगड़ोली, देवेंद्र सोनी, सीताराम सोहली, संदीप सोनी, मदनलाल सोनी, सुरेश सिहोर, खुशील बसई, बिल्लू जावा, सुरेंद्र नंबरदार खेड़ी, फतेह चंद बेवाल, दीपक झगड़ोली, दिनेश सोनी झगड़ोली, प्रवक्ता राजकुमार सोनी, ज्ञान सोनी, पूर्णमल सोनी, कुकू सोनी, मास्टर नवीन, शंकर सोनी, मोहन सोनी, राजकुमार धनौंदा, शेखर सोनी, भगवान डालनवास, छोटू नौताना आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  : Mahendergarh News : आने वाले चुनावी साल के लिए कार्यकर्ता फील्ड में जाकर बहाएं पसीना – जिला अध्यक्ष

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook