कुलदीप सिंह, जींद:
Swarn Jayanti Park Jind: शहर के स्वर्ण जयंती पार्क का निर्माण पिछले पांच साल से अधर में लटका हुआ है। ऐतिहासिक जयंती देवी मंदिर परिसर में स्वर्ण जयंती पार्क बनाए जाने की घोषणा वर्ष 2016 में की गई थी लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी यहां स्वर्ण जयंती पार्क बन कर तैयार नहीं हो सका है। अब नगर परिषद द्वारा पार्क का निर्माण पूरा करने के लिए सरकार से 70 लाख रुपए की मांग की गई है। ये राशि मिलने के बाद ही इसका निर्माण दोबारा से शुरू हो पाएगा।
हरियाणा के 50 साल पूरे होने पर पार्क बनाने का लियाा था निर्णय Swarn Jayanti Park Jind
पांच साल पहले हरियाणा के गठन के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में प्रदेश भर में पार्क बनाने का निर्णय लिया था। जींद में भी ऐतिहासिक जयंती देवी मंदिर के बाहर पार्क को नया रूप देने का फैसला लिया गया था। पार्क के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया लेकिन 1.33 करोड़ रुपये की ही मंजूरी मिली। सरकार से प्राप्त हुई इस राशि से पार्क की चहारदीवारी, पौधे लगाने, पार्क को नया रूप देने ओपन जिम व अन्य कार्य कराए गए। ये राशि दो साल पहले खत्म होने पर काम बंद हो गया। सरकार से जब तक बजट नहीं मिलताए तब तक काम शुरू नहीं हो पाएगा।
Read Also: Dangers Third Wave of Covid-19: कोरोना की तीसरी लहर और भी घातक हुई
शहर के मध्य स्थित ऐतिहासिक जयंती देवी की है पौराणिक महत्ता Swarn Jayanti Park Jind
हांसी ब्रांच नहर के निकट स्थित जंयती मंदिर के पुजारी नवीन शास्त्री ने बताया कि यह मंदिर प्राचीनतम मंदिरों में से एक है। यहां पर विजय की देवी मां जयंती की पूजा अर्चना की जाती है। चैत्र तथा शारदीय नवरात्रों पर यहां मेले का आयोजन होता है। नवरात्रों के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु जयंती देवी मंदिर में पूजा अराधना कर अपने तथा परिवार के मंगलमय की कामना करते हैं। मान्यता है कि मंदिर में मौजूद जयंत सरोवर में स्नान करने से कुष्ट रोगों से मुक्ति मिलती है। वहीं मंदिर के साथ पार्क बनाया गया है, जो काफी समय से उपक्षित था। स्वर्ण जयंती पार्क बनने के बाद ये पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। आसपास के लोगों को भी सुबह वशाम सैर करने के लिए सुविधा मिलेगी। वहीं बच्चों के खेलने व झूलने के लिए झूले लगेंगे। यहां पार्किंग की भी सुविधा होगी।
Read Also: How to Become SDM Officer: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने
नगर परिषद ने की बजट की मांग Swarn Jayanti Park Jind
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सरकार को पत्र लिखा गया है और बजट की मांग की गई है। बजट आते ही फिर से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। पिछले काफी समय स्वर्ण जयंती पार्क का निर्माण कार्य बंद है। बजट उपलब्ध होते ही इसे फिर से शुरू करवा दिया जाएगा।
Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन
Connect With Us : Twitter Facebook