Swara Bhaskar Birthday : बेबाक बयान अक्सर करते हैं हर प्लेटफार्म पर ट्रेंड, जानिए स्वरा भास्कर के बारे में

0
355
Swara Bhaskar Birthday

आज समाज डिजिटल, Swara Bhaskar Birthday : बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर जितनी ज्यादा अपने अभिनय से जानी जाती हैं। उससे भी ज्यादा वह अपने बेबाक बयानों से जानी जाती है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके बयान ट्रेंड करते रहते हैं। जिस वजह से उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। आज यानी कि 9 अप्रैल को उनके जन्मदिन के दिन हम स्वरा के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो काफी दिलचस्प हैं।

स्वरा भास्कर का बैकग्राउंड

Swara Bhaskar Birthday:पिता पूर्व सैन्य अफसर तो मां जेएनयू में हैं प्रोफेसर, कुछ ऐसा है स्वरा भास्कर का परिवार - Swara Bhaskar Birthday: Who Is Swara Bhaskar Father C Uday Bhaskar And
Swara Bhaskar And Chitrapu Uday Bhaskar

स्वरा भास्कर एक आर्मी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। स्वरा के पिता चित्रपु उदय भास्कर नौसेना से सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं। वही स्वरा भास्कर अपने पिता के काफी करीब है। साथ ही हाल ही में हुई स्वरा की शादी जो फहाद संग हुई है। उसका भी समर्थन सबसे पहले उनके पिता ने ही किया था।

स्वरा की शादी

Swara Bhasker Wedding: 4 साल छोटे फहाद से स्वरा भास्कर ने की शादी, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाईयां - Swara Bhasker Wedding: Swara Bhaskar married 4 years younger Fahad, Bollywood celebs congratulated
Swara Bhaskar And Fahad Ahmed

हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से स्वरा ने शादी रचाई है। वही स्वरा को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है लेकिन उनको अपनी असल पहचान कंगना रनौत के फिल्म “तनु वेड्स मनु” और “रांझणा” से मिली थी। इसके साथ ही स्वरा देश के मुद्दों पर भी खुलकर बोलती हैं।

स्वरा की नेटवर्थ

Swara Bhaskar Net Worth: दिल्ली-मुंबई में आलीशान घर... महंगी गाड़ियां, स्वरा भास्कर के पास करोड़ों की संपत्ति - Utility AajTak

स्वरा की नेटवर्क की बात करें तो फिल्मों और विज्ञापनों के माध्यम से वह करोड़ों कमाती है। जिसमें साल 2019 में उन्होंने लगभग 5 मिलियन डॉलर कमाई थी। जो भारत में 35 करोड़ के बराबर होते हैं। वही स्वरा एक फिल्म के चार करोड़ के आसपास लेती हैं। इसके साथ ही बता दे कि स्वरा के कमाई का माध्यम फिल्मों के अलावा चर्चित ब्रांड के विज्ञापन करना भी है। वही स्वरा का दिल्ली में घर भी है। जहां उनका परिवार रहता है। इसके अलावा स्वरा का एक घर मुंबई में भी है। वही स्वरा के पास बीएमडब्ल्यू एक्स1 सीरीज की कार मौजूद है। इसके अलावा भी स्वरा के पास कई गाड़ियां हैं।

ये भी पढ़ें : पाक पीएम के घर में अफगानी संदिग्ध की घुसपैठ, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पूछताछ शुरू की

Connect With Us: Twitter Facebook