आज समाज डिजिटल, Swara Bhaskar Birthday : बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर जितनी ज्यादा अपने अभिनय से जानी जाती हैं। उससे भी ज्यादा वह अपने बेबाक बयानों से जानी जाती है। सोशल मीडिया पर आए दिन उनके बयान ट्रेंड करते रहते हैं। जिस वजह से उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। आज यानी कि 9 अप्रैल को उनके जन्मदिन के दिन हम स्वरा के बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो काफी दिलचस्प हैं।
स्वरा भास्कर का बैकग्राउंड
स्वरा भास्कर एक आर्मी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। स्वरा के पिता चित्रपु उदय भास्कर नौसेना से सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं। वही स्वरा भास्कर अपने पिता के काफी करीब है। साथ ही हाल ही में हुई स्वरा की शादी जो फहाद संग हुई है। उसका भी समर्थन सबसे पहले उनके पिता ने ही किया था।
स्वरा की शादी
हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से स्वरा ने शादी रचाई है। वही स्वरा को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा जा चुका है लेकिन उनको अपनी असल पहचान कंगना रनौत के फिल्म “तनु वेड्स मनु” और “रांझणा” से मिली थी। इसके साथ ही स्वरा देश के मुद्दों पर भी खुलकर बोलती हैं।
स्वरा की नेटवर्थ
स्वरा की नेटवर्क की बात करें तो फिल्मों और विज्ञापनों के माध्यम से वह करोड़ों कमाती है। जिसमें साल 2019 में उन्होंने लगभग 5 मिलियन डॉलर कमाई थी। जो भारत में 35 करोड़ के बराबर होते हैं। वही स्वरा एक फिल्म के चार करोड़ के आसपास लेती हैं। इसके साथ ही बता दे कि स्वरा के कमाई का माध्यम फिल्मों के अलावा चर्चित ब्रांड के विज्ञापन करना भी है। वही स्वरा का दिल्ली में घर भी है। जहां उनका परिवार रहता है। इसके अलावा स्वरा का एक घर मुंबई में भी है। वही स्वरा के पास बीएमडब्ल्यू एक्स1 सीरीज की कार मौजूद है। इसके अलावा भी स्वरा के पास कई गाड़ियां हैं।
ये भी पढ़ें : पाक पीएम के घर में अफगानी संदिग्ध की घुसपैठ, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर पूछताछ शुरू की