• प्रॉपर्टी कार्ड साथ लाकर अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराएं नागरिक
  • लगभग 100 रुपए लगेगी रजिस्ट्री फीस

Aaj Samaj (आज समाज), Swamitva Yojana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
गांवों को लाल डोरा मुक्त बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई स्वामित्व योजना बहुत ही बेहतरीन योजना है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाल डोरा क्षेत्र में आने वाली जमीन का उसके मालिक को मलिकाना हक दिया जाता है। जिला महेंद्रगढ़ में स्वामित्व योजना का प्रॉपर्टी कार्ड वितरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में अधिकारी अब नागरिकों को प्रॉपर्टी कार्ड से अपनी जमीन की रजिस्ट्री बनवाने के लिए प्रेरित करें। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज राज्य के मुख्य सचिव संजीव कौशल के साथ स्वामित्व योजना को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला के राजस्व तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिए।

जिला में 1.12 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित

डीसी ने बताया कि नागरिक अपने सरपंच व नंबरदार को साथ लेकर अपना प्रॉपर्टी कार्ड लाकर संबंधित तहसील में अपनी जमीन की रजिस्ट्री करा सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से लगभग 100 रुपए फीस निर्धारित की गई है। उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 1.12 लाख प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। अब इन प्रॉपर्टी कार्ड से जमीन के मालिक को लाल डोरा के अंदर उसका मालिकाना हक के लिए रजिस्ट्री करवानी है। मालिकाना हक मिलने के बाद ग्रामीणों को अपनी प्रॉपर्टी से किसी भी बैंक से लोन लेना आसान होगा तथा अन्य किसी कार्य में प्रयोग कर सकते हैं।

इस मौके पर डीडीपीओ आशीष मान के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी, डीआरओ सुशील शर्मा व विभिन्न खंड के बीडीपीओ भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Successful Landing Of Chandrayaan-3 : चन्द्रयान-3 का सफलतापूर्वक चांद पर उतरना देश के लिए बड़े ही गर्व की बात: प्रो. रामबिलास शर्मा

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 24 August 2023 : मेष राशि के लोग अपने अधीनस्थों से काम कराने में सफल रहेंगे, बाकी पढ़ें अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook