स्वामी दयानंद के निर्माण दिवस पर स्वामी की शिक्षाओं को किया गया याद
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : आर्य समाज के संस्थापक एवं समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती के निर्वाण दिवस के अवसर पर आर्य समाज बड़ा बाजार पानीपत के तत्वावधान में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक भवन और सभागार के द्वार को रंगोली से सजाया गया। प्रातः कालीन यज्ञ हवन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की सभागार में आज के कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत गीत की मधुर ध्वनि ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आस्था, धन्वी, निशा, प्रकृति, रिद्धि तथा प्रांजल ने “हम कथा सुनाते हैं ” गीतिमय रामायण सुना कर सभी को सम्मोहित कर दिया।
अपनी आचार विचार पद्धति में परिवर्तन लाना होगा
यशिका के ओजस्वी भाषण ने सभागार में उपस्थित सभी को हत प्रभ कर दिया। नन्हे नन्हे बच्चों ने गीता के श्लोक और आर्य समाज के नियमों का अपनी कोमल वाणी में उच्चारण करके यह सिद्ध कर दिया कि हमारा भविष्य आर्यावर्त की ओर बढ़ रहा है। योगा की सटीक और आकर्षक योग मुद्राओं ने तो भारत के योग गुरु होने के स्वप्न को साकार कर दिया। सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य योगेश भारद्वाज ने अपने संबोधन वक्तव्य में आह्वान करते हुए कहा कि आधुनिक परिवेश में हमें अपनी आचार विचार पद्धति में परिवर्तन लाना होगा और युग प्रवर्तक स्वामी दयानंद के विचारों पर चलकर हमें मानव कल्याण की राह में कदम बढ़ाना होगा।
शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
आचार्य ने ईश्वर भक्ति, समाज सुधार और देशभक्ति से परिपूर्ण सारगर्भित प्रवचनों से सभी का मार्गदर्शन किया। महर्षि दयानंद ने स्त्री शिक्षा और नारी कल्याण के लिए जो प्रयास किए संसार सदैव उनका ऋणी रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला प्रबंधक अरुण आर्य कैशियर नरेश गर्ग, पीयूष, विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा तथा उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता एवं विद्यालय का पूरा स्टाफ स्वामी दयानंद को श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहा। शांति पाठ के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।