Aaj Samaj (आज समाज), Swami Smaranand Passes Away, नई दिल्ली: रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद का निधन हो गया है। वह 95 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आरके मिशन ने उनके निधन की पुष्टि की। बयान में कहा गया कि रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के परम पूज्य अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंदजी महाराज ने मंगलवार रात 8.14 बजे महासमाधि ली।
3 मार्च को वेंटिलेटर पर रखे गए थे स्वामी स्मरणानंद
29 जनवरी को तबियत ज्यादा खराब होने पर स्वामी स्मरणानंद को रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें सांस की समस्या होने लगी, जिसकी वजह से उन्हें 3 मार्च को वेंटिलेटर पर रखा गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि स्वामी स्मरणानंद महाराज ने अपना जीवन आध्यात्मिकता और सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उनकी करुणा और बुद्धिमत्ता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने अनगिनत दिलों और दिमागों पर एक अमिट छाप छोड़ी।
स्वामी जी से मेरा कई साल से घनिष्ठ संबंध रहा : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि स्वामी स्मरणानंद महाराज ने अपना जीवन आध्यात्मिकता और सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने अनगिनत दिलों और दिमागों पर एक अमिट छाप छोड़ी। उनकी करुणा और बुद्धिमत्ता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। मोदी ने आगे लिखा कि कई साल से मेरा उनसे बहुत घनिष्ठ संबंध रहा है। मुझे 2020 में बेलूर मठ की अपनी यात्रा याद है, जब मैंने उनसे बातचीत की थी। कुछ हफ्ते पहले कोलकाता में भी मैंने अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। मेरी संवेदनाएं बेलूर मठ के अनगिनत भक्तों के साथ हैं।
यह भी पढ़ें:
- Maryland Governor Wes Moore: भारतीय क्रू मेंबर हीरो, बाल्टीमोर पुल हादसे को लेकर समय रहते अलर्ट करने से बची कई लोगों की जान
- Amit Shah Interview: जम्मू-कश्मीर से अफस्पा हटा सकती है केंद्र सरकार
- MEA News: भारत-सिंगापुर के बीच मजबूत होगी रणनीतिक साझेदारी, बढ़ेगा सहयोग
Connect With Us:Twitter Facebook