Swami Shraddhanand Orphanage स्वामी श्रद्धानंद अनाथ आश्रम की बालिकाएं यज्ञ एवं हवन प्रतियोगता में रही नंबर वन

0
1202
Swami Shraddhanand Orphanage

Swami Shraddhanand Orphanage स्वामी श्रद्धानंद अनाथ आश्रम की बालिकाएं यज्ञ एवं हवन प्रतियोगता में रही नंबर वन

  • स्वामी श्रद्धानंद अनाथ आश्रम की बालिकाएं यज्ञ एवं हवन प्रतियोगता में रही नंबर वन
  • भाषण प्रतियोगिता में यशवंती ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया

प्रवीण वालिया, करनाल :

Swami Shraddhanand Orphanage : स्वामी श्रद्धानंद अनाथ आश्रम की बालिकाओं ने यज्ञ एवं हवन प्रतियोगता में प्रदेश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। वहीं पर सार्वेदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा तथा डीएवी स्कूल प्रबंधन समिति दिल्ली द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में अनाथाालय की यशवंती आर्य ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। यशवंती आर्य भविष्य में आई ए एस बनना चाहती है । (Swami Shraddhanand Orphanage) जिन छात्राओं ने यज्ञ और हवन में प्रथम स्थान प्राप्त किया उनमें सुधा आर्य, निशा आयर्स, हेमा आर्य सरिता आर्य शामिल है । इन बच्चियों ने कंप्यूटर इंजीनियर और समाजसेवा के क्षेत्र में जाने की बात कही।

उन्हें पितृवत स्नेह मिलता

इस अवसर पर सभी छात्राओं ने बताया कि यहां उन्हें पितृवत स्नेह मिलता है । इस अवसर पर प्रबंधन समिति के प्रधान ठाकुर विरेंद्र सिंह ने कहा कि यहां पर रहने वाले बच्चों का ध्यान अपने बच्चों की तरह रखा जाता है । आज यहां पर तीन लड़कियों के विवाह के लिए प्रक्रिया पूरी की गई। लड़के वाले इनको देखने आए थे। (Swami Shraddhanand Orphanage) अगले माह इन लड़कियों का विवाह होगा। ठाकुर विरेंद्र सिंह ने बताया कि वह यहां पर लड़कों लड़कियों के रहन सहन के साथ उनकी शिक्षा का खास ध्यान रखते हैं।

ये रहे थे मौजूद

इस अवसर पर जेबीडी समूह के प्रधान भारत भूषण कपूर, समाजसेवी किरण कपूर, प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष राधेश्याम डेडेजा, (Swami Shraddhanand Orphanage) कोषाध्यक्ष महेश आर्य, शुभ्रमणि आर्य,आडीटर जोगिंदर लाठर, वलजीत सिंह, संदीप तंवर, सतीश राणा, सतेंद्र कोहन, आदि मौजूद थे

Also Read : ये जबरदस्त चुटकुले जिन्हें पढ़ कर हो जायेगे आप लोट पोट