करनाल : पराशर तीर्थ में बनेगा स्वामी ईश्वरानंद मैडीकल कालेज 

0
331
medical collage karnal
medical collage karnal
प्रवीण वालिया, करनाल :
करनाल जिले में जल्द ही एक और मैडीकल कालेज साढ़े चार सौ करोड़ की लागत से खोला जाएगा। यह करनाल हीं नहीं आसपास के क्षेत्रों के लिए उपयोगी साबित होगा। यह निर्णय बाबा श्याम मंदिर खाटू वाले पराशर तीर्थ स्थल संचालन समीति की बैठक में लिया गया। स्वामी ईश्वरानंद ने इस मैडीकल कालेज बनाने की ठान ली है। उन्होंने बताया कि उनकी मुंबई की एक कंपनी से बात हो चुकी है। करनाल में काछवा गांव के पास बहलोलपुर में पराशर धाम प्राचीन तीर्थ स्थल है। यहां पर लगभग 365 किल्ले जमीन पड़ी हुई है। यहां पर 129 एकड़् जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। जिसे छुड़वाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डीसी को निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों यहां पर मदिर कमेटी गठित की गई थी। जिसके अध्यक्ष पद पर समाजसेवी ओमपकाश अरोड़ा को निर्वाचित कर दिया था। बहालोल पुर में पराशर तीर्थ के विकास के लिए महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी ने एडोप्ट कर लिया। उनके मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस तीर्थ के विकास के लिए एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए का अनुदान दिया।
पिछले चार साल से यहां पर स्वामी गोपाल की अगुवाई में गौ शाला चल रही है। यहां पर लगभग 400 गाय हैं। पिछले दिनों यहां की जमीन मुक्त करवाने के डीसी से प्रबंधन समिति के प्रधान ओमप्रकाश अरोड़ा की अध्यक्षता में प्रतिनिधमंडल ने मुलाकात की। डीसी ने एसडीएम से मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट मांग ली। इसके बाद प्रशासन जल्द ही मराशर तीर्थ की जमीन कब्जाधारियों से मुक्त करवा कर मंदिर को दे देगा। पराशर तीर्थ में स्वमी ईश्वरानंद मैडीकल कालेज बनाने की योजना से इस क्षेत्र का विकास होगा। बल्कि यहां पर लोगों को मैडीकल सुविधाएं मिलेंगी। इस बैठक में प्रधान ओमप्रकाश अरोड़ा, स्वामी ईश्वरानंद जी महाराज दिल्ली वाले सालवन,आदि बद्री धाम , सुभाष त्रेहान,स्वच्छ टास्क फोर्स हरियाणा सरकार, श्री गोपाल स्वामी जी महाराज खुर्शीद आलम मीडिया एडवाइजर हज कमेटी ,तथा अन्य सेवादार मौजूद थे।