Aaj Samaj (आज समाज), Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj ,पानीपत: श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति द्वारा स्थानीय श्री कृष्ण कृपा मंदिर सुखदेव नगर में बैठक का आयोजन किया गया। परम पूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन आशीर्वाद से सनातन नव वर्ष नव संवत 2081 दिन मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को आर्य सेवा सदन मॉडल टाउन पानीपत में शाम को 5:30 बजे से सुंदरकांड के मंगलमय पाठ के साथ हिंदू नव वर्ष के आगमन पर भक्ति भाव से आयोजन किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन सुरेश अरोड़ा ने की। उन्होंने बताया कि सुंदरकांड के कार्यक्रम के संयोजक मॉडल टाउन एरिया के अनिल मदान रहेंगे। समिति के प्रधान चंद्रशेखर शर्मा ने तथा समिति के समस्त पदाधिकारीगण ने पानीपत के भगत जनों से आह्वान किया है कि हिंदू नव वर्ष के शुभ आगमन पर सुंदर कांड के मंगल में पाठ पर सभी भक्तजन उपस्थित रहे तथा महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करें। इस अवसर पर पानीपत शहर की धार्मिक संस्थाएं एवं सामाजिक संगठन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से विभु पालीवाल, सूरज दुरेजा, अंकुश बंसल, सुनील ग्रोवर, पंकज वर्मा, सतीश गोयल, विकास गोयल, सुरेश शर्मा, ललित गोयल, राजेश बत्रा, राजू शर्मा एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। समिति के मीडिया प्रभारी कंवर रविंद्र सैनी ने बताया कि सुंदरकांड के पाठ के बाद सभी भक्त जनों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।

यह भी पढ़ें : Visiting Various Booths: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने किया विभिन्न बूथों का दौरा

यह भी पढ़ें : Arya Postgraduate College: बीएससी विभाग द्वारा किया गया विदाई समारोह का आयोजन