शाहजहांपुर। स्वामी चिन्मयानंद से उन पर लगे आरोपों को लेकर सवालों की लंबी लिस्ट के जवाब लिए गए। उनसे लगातार आठ घंटे तक सवाल जवाब किया गया। इन आठ घंटों में डेढ़ सौ सवालों के जवाब स्वामी चिन्मयानंद ने दिए। एसआईटी की टीम ने अपनी लंबी लिस्ट के हर एक सवाल का जवाब चिन्मयानंद से लिया। बता दें कि सूत्रों के अनुसार कुछ सवाल तो प्रकरण से बाहर के भी थे, जिन्हें एसआईटी केस से जुड़ा मानती होगी। मसलन कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति कौन और कैसे करता है। लड़की, संजय, रंगदारी, दुराचार को लेकर तो सवाल स्वामी से किए ही गए। एक टीवी चैनल पर स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने जवाब दिए। चैनल की ओर से वही सवाल पूछे गए, जो संभवत: एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद से किए थे। टीवी चैनल को जवाब देने के लिए खुद स्वामी चिन्मयानंद तो मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी जगह पर सवालों के जवाब उनके वकील ने दिए। सूत्र बताते हैं कि स्वामी चिन्मयानंद से करीब 150 सवाल पूछे गए। सवालों के जवाब में स्वामी के स्थान पर वकील ने टीवी चैनल को बताया कि मेरे कॉलेज की स्टूडेंट है जितना और छात्र छात्राओं से परिचय रहता है उतना ही छात्रा को भी जानते हैं। दूसरा सवाल था कि क्या वह आपके कॉलेज परिसर के अंदर बने हुए गर्ल्स हॉस्टल के रूम में छात्रा रहती है। इसका जवाब आया कि इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य को होगी, क्योंकि समस्त व्यवस्था वही देखते हैं। तीसरा सवाल किया गया कि छात्रा से आपके करीबी संबंध हैं, इसका प्रमाण उस फोटो से भी मिलता है जिसमें उसके बर्थडे पार्टी में आप उसके साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वकील ने जवाब देते हुए कहा कि मात्र एक संयोग मात्र है। उस दिन कॉलेज में उसका बर्थडे था, मुझे उसमें बुलाया गया और मैं वहां पर एक छात्रा के बर्थडे के नाते वहां चला गया। इसके अलावा उनसे कई सवाल जैसे कॉलेज में उसे दी गई नौकरी, फीस में दी गई छूट और करीबी संबंध होने संबंधित सवालात किए गए।
(Kaithal News) कैथल l पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे…
Ration Card holders News : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी। सरसों और रिफाइंड तेल…
(Kaithal News) कैथल l इंदिरा गांधी (पी. जी.)महिला महाविद्यालय कैथल के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग…
510 मरीजों ने उठाया शिविर का फायदा (Sirsa News) सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स…
(Kaithal News) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों दौरा, मतदान प्रक्रिया…
सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी : विधायक…