Aaj Samaj (आज समाज),Cleanliness Is Service-2023,पानीपत: रविवार को स्थानीय आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा – स्वच्छता ही सेवा -2023 का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय यूथ रेड क्रॉस, एन.एस.एस., एन. सी. सी. एवं रोड सेफ्टी क्लब द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा रहा। इस कैंप के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, वाइस चांसलर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र और प्रो. आर.के. मित्तल, वाइस चांसलर, चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी ने शिरकत दी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने पौधारोपण करके किया।
साफ़- सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए
इस अवसर पर एनसीसी के कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, यूथ रेड क्रॉस व रोड सेफ्टी क्लब के स्वयंसेवको ने कॉलेज प्रांगण में सफाई की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने घर, आस-पास, महाविद्यालय तथा समाज में रहते हुए साफ़- सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यह हमारा नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, यूथ रेड क्रॉस की संयोजिका, एनएसएस अधिकारी, डॉ.जोगेश एवं सड़क सुरक्षा समिति के संयोजक प्रो. पवन कुमार ने भी इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया तथा विद्यार्थियों के साथ मिलकर कॉलेज प्रांगण की सफाई की।
- PM Modi Bilaspur Rally: छत्तीसगढ़ में इस बार परिवर्तन तय, हमेशा लोगों के हित में काम करती है बीजेपी
- Air Force Air Show: भोपाल में एयरफोर्स का सबसे बड़ा एयर शो, चिनूक, मिराज और तेजस ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
- Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
Connect With Us: Twitter Facebook