Swachhta Hi Seva : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिहाली में स्वच्छता अभियान के तहत की साफ सफाई

0
253
साफ-सफाई करते विद्यार्थी।
साफ-सफाई करते विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज),Swachhta Hi Seva, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
केंद्रीय संचार ब्यूरो भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय नारनौल की ओर से आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिहाली में साफ सफाई की व स्वच्छता की शपथ दिलवाई।

इस मौके पर प्राचार्य सुनील कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। हमें अपने देश को स्वच्छ रखने के सभी को अपना-अपना योगदान देना चाहिए।

इस मौके पर लेक्चरर नरेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों के बारे में बताया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नारनौल के क्षेत्रीय प्रवक्ता राजेश अरोड़ा ने बताया कि 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सभी लोग एक घंटा श्रमदान करके महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दें व देश के स्वच्छ होने में अपना-अपना योगदान करें। इस अवसर पर संतोष कुमार, दुष्यंत कुमार, महेंद्र, नरदीप, सुमित्रा, पूजा, नीलम सरिता, सुनीता, अमर सिंह, ठाकुर सिंह, रघुवीर सिंह, ओम प्रकाश मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : State Congress President Udaybhan: मस्तराम मस्ती में, आग लगे बस्ती में : उदयभान

यह भी पढ़े  : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान

Connect With Us: Twitter Facebook