Swachhta he Seva Abhiyan: देश भर में चलाया ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान, कई मंत्रियों व नेताओं ने सड़कों पर लगाया झाड़ू

0
243
Swachhta he Seva Abhiyan
अहमदाबाद में स्वच्छता के लिए आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।

Aaj Samaj (आज समाज), Swachhta he Seva Abhiyan, नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम में चलाया गया और इसमें कई केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य नेताओं के अलावा देश के हर कोने में स्थानीय स्तर के नेताओं ने भी अपने-अपने इलाकों में खुद झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

अमित शाह ने अहमदाबाद में कार्यक्रम में भाग लिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में स्वच्छता के लिए आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी सभी देशवासियों को गांधी जी के स्वच्छता के विचारों से जोड़कर स्वच्छता को उनकी जीवनशैली व संस्कार में परिवर्तित करने का नेक कार्य कर रहे हैं।

जेपी नड्डा दिल्ली में अंबेडकर बस्ती में पहुंचे

जेपी नड्डा दिल्ली में झंडेवालान स्थित अंबेडकर बस्ती में पहुंचे और उन्होंने सड़क पर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी थीं। वे एक साथ अंबेडकर नगर बस्ती में अभियान का आगाज करते नजर आए। जेपी नड्डा ने कहा, बीजेपी स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता अभियान मना रही है और देश भर में हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। सभी देशवासी हमेशा स्वच्छ रहें और अपने आसपास के इलाके को कम से कम रोज साफ करें।

 मोदी जी ने महात्मा गांधी के सपने को साकार किया

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, महात्मा गांधी ने स्वच्छता का जो सपना देखा और मोदी जी ने जिस सपने को साकार किया है, हम सब उसे और मजबूती से आगे ले जाए, यहीं मेरा कहना है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि महात्मा गांधी के इस स्वच्छता अभियान को उसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ ‘स्वच्छता अभियान’ कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा, वंदे भारत ट्रेन के लिए रविवार को 14 मिनट का क्लीन-अप प्रोटोकॉल तैयार कर 35 जगहों पर इसकी शुरुआत की गई। बाद में इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook