Swachh Survekshan-2022 जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और तिलकराज अस्पताल सबसे साफ

0
787
Swachh Survekshan-2022
Swachh Survekshan-2022

Swachh Survekshan-2022

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:

Swachh Survekshan-2022 स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 को लेकर नगर निगम ने नागरिक भागदारी बढ़ाने के लिए गतिविधियों का क्रम तेज कर दिया है। इसी के तहत नगर निगम ने 16 दिसंबर 2021 से 12 जनवरी 2022 तक शहर में स्वच्छता सर्वे किया गया।

कई संस्थानों का सर्वे किया Swachh Survekshan-2022

Surveyed several institutions इस सर्वे के तहत शहर के सरकारी कार्यालय, अस्पताल, स्कूल, शिक्षण संस्थान, कॉलेज का निरीक्षण किया गया। जिसमें वहां की सफाई, कचरा प्रबंधन, शौचालयों का बेहतर रखरखाव व अन्य मापदंड शामिल किए गए। नगर निगम द्वारा किए गए इस स्वच्छता सर्वे का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें सबसे साफ सरकारी कार्यालय, अस्पताल, कॉलेज, स्कूल व शिक्षण संस्थानों का चयन किया गया है।

मापदंडों को ध्यान में रख निकले परिणाम Swachh Survekshan-2022

Municipal Corporation नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर व स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के सिटी टीम लीडर मंगलेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वे में अनेक मापदंडों को ध्यान में रखकर परिणाम घोषित किए गए। सरकारी कार्यालयों के वर्ग में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहले, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीपीएन) का एसई कार्यालय दूसरे व लघु सचिवालय तीसरे स्थान पर रहा।

दूसरे नंबर पर जगाधरी अस्पताल रहा

अस्पताल वर्ग में पहले स्थान पर तिलक राज छाबड़ा अस्पताल जगाधरी, दूसरे स्थान पर राजकीय अस्पताल जगाधरी और तीसरे स्थान पर मग्गो मैटरनिटी और चिल्ड्रन अस्पताल रहा। (Swachh Survekshan-2022 )इसी तरह शिक्षण संस्थानों में गुरु नानक खालसा इंस्टीट्यूट पहले, एसडी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जगाधरी दूसरे और तिलक राज चड्ढा इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (टिम्ट) तीसरे स्थान पर रहा।

आस्था विद्या मंदिर रहा प्रथम

स्कूल कैटागिरी में नंबर एक स्थान पर आकर गुलाब नगर स्थित आस्था विद्या मंदिर स्कूल सबसे साफ रहा। दूसरे स्थान पर संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से न्यू ईरा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मधु चौक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी रहा। कॉलेज वर्ग में किए गए स्वच्छता सर्वे के परिणामों के अनुसार गुरु नानक खालसा कॉलेज ने पहला स्थान, डीएवी गर्ल्ज कॉलेज ने दूसरा और संत निश्चल सिंह कॉलेज आॅफ एजूकेशन व गुरु नानक गर्ल्ज कॉलेज ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Also read : Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook