• सप्ताह की शुरूआत ग्राम सभा से होगी
  • एक पेड़ विश्वास से होगा समापन
  • दो गड्डो वाला शौचालय में तबदील करवाने का अभियान भी चलेगा

Aaj Samaj (आज समाज), Swachh Harit Panchayat Abhiyan, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के अन्तर्गत 1 से 7 अगस्त तक जिला के सभी गावों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सातों दिन भिन्न-भिन्न थीम पर कार्यक्रम आयोजित होगें सप्ताह की शुरूआत ग्राम सभा से कर एक पेड़ विश्वास का कार्यक्रम आयोजन से समापन होगी।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह आई.ए.एस. ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त को सभी गांवो में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के बारे बताया जायेगा। ठोस कचरा प्रबन्धन बारे लोगों को नुक्कड़ नाटक द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा तथा जागरूकता हेतु पम्पलैट वितरित किये जायेगें लोगों को ठोस कचरा प्रबन्धन के फायदे बतायें जायेगें।

2 अगस्त को प्लास्टिक मुक्त पंचायत के लिये श्रमदान करवाया जायेगा गांव वासियों के सहयोग से गावं में गलियों से नालियों सें सार्वजनिक स्थानों तथा जोहड़ आदि से प्लास्टिक कचरा इक्कठा कर गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोक ना करने बारे जागरूक किया जायेगा व सफाई से पहले और सफाई के बाद के फोटोग्राफस शेयर कियें जायेगें।

3 अगस्त स्वच्छ पंचायत थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। खण्ड में कम से कम एक खेल के मैदान की सफाई की जायेगी।

4 अगस्त को एक गड्डा वाले शौचालय को दो गड्डो वाला शौचालय में तबदील करवाने का अभियान चलाया जायेगा एक गड्डा वाला शौचालय को दो गड्डो वाला शौचालय कैसे बनाया जाता है बारे तकनीकी ज्ञान दिया जायेगा और दो गड्डो वाले शौचालय के फायदे बारे जागरूकता फैलाई जाएगी।

5 अगस्त को स्कूलों तथा आंगनबाड़ी में सामुदायिक गड्डे खुदाई की जायेगी तथा स्कूलों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बारे चित्रकारी, स्लोगन लिखाई प्रतियोगितायें करवाई जायेगी। सामुदायिक गड्डे श्रमदान द्वारा लोगों के सहयोग से करवाई जाएगी।

6 अगस्त को गांव में जोहड़ों तथा जल संग्रह स्थानों की सफाई अभियान चलाकर श्रमदान से लोगों के सहयोग से सफाई की जायेगी।

7 अगस्त को एक पेड़ विश्वास का थीम पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया जायेगा स्कूलों की सीमा पर, आंगनबाड़ी ग्राम सचिवालय, चौपाल खेल मैदान जोहड़ों की सीमा पर पौधारोपण करवाकर सप्ताह का समापन किया जायेगा जिला में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को अपने-अपने खण्ड के नोडल ऑफिसर नियुक्त किये गये हैं। प्रत्येक गांव में खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी के कार्यक्रम आयोजित करवाना सूनिश्चित करने के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त करेगें।

यह भी पढ़ें : AAP Youth State President Dr. Manish Yadav : आप के बिजली आंदोलन को लेकर हुई महेंद्रगढ़ विधानसभा की एक बैठक

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha :पद्मावती माता उपसर्गों का निवारण करती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook