Swachh Harit Panchayat Abhiyan : स्वच्छ हरित पंचायत अभियान की आज एडीसी वैशाली सिंह नीरपुर राजपूत से करेंगी शुरुआत

0
414
स्वच्छ हरित पंचायत अभियान
स्वच्छ हरित पंचायत अभियान
  • ग्राम सभा में स्वच्छ हरित पंचायत अभियान पर रहेगा फोकस
  • सभी गांवों में ठोस कचरा प्रबन्धन पर लोगों को किया जाएगा जागरूक

Aaj Samaj (आज समाज), Swachh Harit Panchayat Abhiyan , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
एक से सात अगस्त तक जिला के सभी गावों में स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत ग्राम सभाओं से होगी। इस कार्यक्रम का आगाज एक अगस्त को अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह जिला के गांव नीरपुर राजपूत से करेंगी। एक साथ जिला के हर गांव में चलने वाले इस अभियान के तहत सातों दिन भिन्न-भिन्न थीम पर कार्यक्रम आयोजित होगें। सप्ताह की शुरूआत ग्राम सभा से होगी तथा सात अगस्त को एक पेड़ विश्वास का कार्यक्रम से समापन होगा।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत एक अगस्त को सभी गांवो में ग्राम सभा का आयोजन होगा। इस दौरान ग्रामीण सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित होंगे। ग्रामीणों को स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के बारे विस्तार के साथ बताया जाएगा। ग्रामीण अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए खुद रणनीति भी बनाएंगे। पहले दिन ग्राम सभा के दौरान ही ठोस कचरा प्रबन्धन बारे लोगों को नुक्कड़ नाटक से जागरूक किया जाएगा। अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। ठोस कचरा प्रबन्धन के फायदे बताने के लिए पम्पलैट वितरित किए जाएंगें।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली हैं। अलग-अलग अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी दी गई है। जिला में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी को अपने-अपने खण्ड के नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। सभी गांव में खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि आगामी 2 अगस्त को प्लास्टिक मुक्त पंचायत के लिये श्रमदान करवाया जाएगा। गांव वासियों के सहयोग से गावं में गलियों से नालियों सें सार्वजनिक स्थानों तथा जोहड़ आदि से प्लास्टिक कचरा इक्कठा कर गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाएगा तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोक ना करने बारे जागरूक किया जाएगा। साथ ही सफाई से पहले और सफाई के बाद के फोटोग्राफस शेयर किए जाएंगे।

इसी प्रकार 3 अगस्त स्वच्छ पंचायत थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। खण्ड में कम से कम एक खेल के मैदान की सफाई की जाएगी।

4 अगस्त को एक गड्डा वाले शौचालय को दो गड्डो वाला शौचालय में तबदील करवाने का अभियान चलाया जाएगा। एक गड्डा वाला शौचालय को दो गड्डो वाला शौचालय कैसे बनाया जाता है, इस बारे तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा और दो गड्ढों वाले शौचालय के फायदे बारे जागरूकता फैलाई जाएगी।

5 अगस्त को स्कूलों तथा आंगनबाड़ी में सामुदायिक गड्डे खुदाई की जाएगी तथा स्कूलों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बारे चित्रकारी, स्लोगन लिखाई प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। सामुदायिक गड्डे श्रमदान द्वारा लोगों के सहयोग से करवाई जाएगी।

6 अगस्त को गांव में जोहड़ों तथा जल संग्रह स्थानों की सफाई अभियान चलाकर श्रमदान से लोगों के सहयोग से सफाई की जायेगी।

7 अगस्त को एक पेड़ विश्वास का थीम पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। स्कूलों की सीमा पर, आंगनबाड़ी ग्राम सचिवालय, चौपाल खेल मैदान जोहड़ों की सीमा पर पौधारोपण करवाकर सप्ताह का समापन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Free Health Checkup : ताजपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : Green Day Programme : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में ग्रीन डे मनाकर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook