Swachh Bharat Mission Haryana : स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने किया चुलकाना गांव का दौरा

0
80
Swachh Bharat Mission Haryana
  • श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी के प्रधान रोशनलाल छौक्कर व ग्राम सचिव प्रवीण सैनी से की चर्चा
  • रोशनलाल छौक्कर ने गांव की आबादी के हिसाब से गांव में सफाई कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा लगाने की की मांग
  • ग्राम सचिव प्रवीण सैनी ने वाइस चेयरमैन को दी सफाई कर्मचारियों की जानकारी

 

Aaj Samaj (आज समाज),Swachh Bharat Mission Haryana,पानीपत :  स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने चुलकाना गांव के श्री श्याम बाबा मंदिर का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने मंदिर के प्रांगण में स्वच्छता सफाई अभियान को लेकर संतुष्टि जाहिर की और मंदिर में साफ सफाई अच्छी होने पर कमेटी का आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी के प्रधान रोशनलाल छौक्कर और खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय से ग्राम सचिव प्रवीण सैनी के अलावा अन्य लोगों के साथ मीटिंग की।

 

अभियान को लेकर गांव की एक-एक बारीकी से जानकारी हासिल की

उन्होंने स्वच्छता सफाई अभियान को लेकर गांव की एक-एक बारीकी से जानकारी हासिल की, जिसमें श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी के प्रधान रोशनलाल छौक्कर ने वाइस चेयरमैन सुभाष से गांव की तरफ से मांग की कि चुलकाना गांव महाग्राम योजना के तहत आ गया था और अब यहां की पंचायत महाग्राम पंचायत है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से गांव की आबादी है उस तरह से यहां सफाई कर्मचारी कम है और इसी को लेकर कहीं न कहीं सफाई व्यवस्था में चूक रहती है, हालांकि ग्राम पंचायत की ओर से सफाई करवाने के प्रयास किए जाते हैं, लेकिन गांव में सफाई कर्मचारी कम होने के कारण पूरी तरीके से सफाई नहीं हो पाती, इसलिए गांव में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि अच्छे तरीके से गांव में साफ-सफाई हो सके।

 

सरकार की ओर से गांव में 6 सफाई कर्मचारी नियुक्त, एक सफाई कर्मचारी की चुकी है मृत्यु 

वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने ग्राम सचिव प्रवीन सैनी से सफाई कर्मचारियों के बारे में पूछा तो प्रवीन सैनी ने बताया कि सरकार की ओर से गांव में 6 सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें एक सफाई कर्मचारी की कई महीने पहले मृत्यु भी हो चुकी है, यानी अब मौका पर केवल 5 सफाई कर्मचारी हैं। उन्होंने कहा कि गांव की आबादी के अलावा भी यहां पर कई लाखों की संख्या में हर वर्ष श्री श्याम बाबा के भक्त यहां श्री श्याम बाबा मंदिर में माथा टेकने के लिए आते हैं, इसलिए यहां सफाई कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा लगाए जाएं, ताकि यहां स्वच्छता सफाई अभियान अच्छे तरीके से सफल बनाया जा सके।

 

ज्यादा सफाई कर्मचारी नियुक्त हो इसके लिए भी सरकार की ओर से प्रयास किए जाएंगे

श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल छौक्कर के द्वारा सफाई कर्मचारी बढ़ाने और ग्राम सचिव प्रवीन सैनी से जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं पंचायत विभाग के डायरेक्टर से बात करूंगा और यहां पर ज्यादा से ज्यादा सफाई कर्मचारी नियुक्त हो इसके लिए भी सरकार की ओर से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव में सार्वजनिक स्थलों पर टॉयलेट व्यवस्था की अच्छी व्यवस्था हो, ताकि यहां बाहर से आने वाले श्री श्याम भक्तों को किसी भी तरह से परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

मैं कुछ दिनों के बाद फिर से गांव में आऊंगा : सुभाष चंद्रा

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी है और वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्रा है। वाइस चेयरमैन ने यह भी कहा कि मैं कुछ दिनों के बाद फिर से गांव में आऊंगा और यहां स्वच्छता सफाई अभियान को लेकर ही गांव में विशेष चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री श्याम बाबा की कृपा से यहां कई लाखों की संख्या में जो भक्त आते हैं निश्चित रूप से यहां ज्यादा से ज्यादा सफाई कर्मचारी होने चाहिए और इसको लेकर वह विशेष तौर से इस विषय पर काम करेंगे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook