Municipal Corporation Karnal : हरियाणा में स्वच्छ भारत मिशन को अत्याधिक बल मिला रेणु बाला गुप्ता

0
217
हरियाणा में स्वच्छ भारत मिशन को अत्याधिक बल मिला रेणु बाला गुप्ता
हरियाणा में स्वच्छ भारत मिशन को अत्याधिक बल मिला रेणु बाला गुप्ता
Aaj Samaj (आज समाज),Municipal Corporation Karnal,करनाल,1 अक्टूबर, इशिका ठाकुर: राष्ट्रीय स्तर पर श्रमदान दिवस के अवसर पर नगर निगम करनाल की ओर से रविवार को शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाकर श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में वार्ड अनुसार निगम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने वार्ड पार्षद के साथ सम्बंधित क्षेत्र में केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार एक घण्टा-एक तारिख को लेकर श्रमदान किया। श्रमदान प्रातः 10 बजे शुरू हुआ। इससे पूर्व उपस्थित सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। श्रमदान के पश्चात गारबेज फ्री इंडिया थीम को लेकर स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षकों की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जन समूह को जागरूक किया गया।
श्रमदान कार्यक्रम में महापौर रेनू बाला गुप्ता ने वार्ड नम्बर 11 के माॅडल टाउन क्षेत्र में पार्षद प्रतिनिधि गिन्नी विर्क व जोन इंचार्ज संदीप कुमार तथा सफाई कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने वार्ड नम्बर 12 स्थित रेलवे स्टेशन परिसर में जोन इंचार्ज मनदीप सिंह, रेलवे अधिकारियों व समाजसेवी संस्थाओं के साथ श्रमदान किया। वार्ड 15 व 16 में अतिरिक्त आयुक्त गौरव कुमार ने पार्षद युद्धवीर सैनी व रजनी परोचा तथा जोन इंचार्ज प्रवेश कुमार, वार्ड 17 व 18 में संयुक्त आयुक्त अदिति ने पार्षद जोगिन्द्र शर्मा व हरीश कुमार व जोन इंचार्ज उषा रानी, वार्ड 19 में वरिष्ठ उप महापौर राजेश अग्घी व मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा, वार्ड 20 में पार्षद मोनू ने, वार्ड 1 में उप महापौर नवीन कुमार व कार्यकारी अभियंता सतीश शर्मा, वार्ड 2 में पार्षद बलविन्द्र सिंह व जोन इंचार्ज गुलाब सिंह ने श्रमदान किया।
इसी प्रकार वार्ड 7 व 8 में अधीक्षण अभियंता श्याम सिंह ने पार्षद सरिता कालड़ा व मेघा भंडारी के साथ 1 घण्टा श्रमदान किया। वार्ड 9 व 10 में उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा व पार्षद मुकेश अरोड़ा तथा वीर विक्रम कुमार, वार्ड 3 व 4 में कार्यकारी अभियंता नरेश त्यागी व पार्षद प्रतिनिधि पप्पू लाठर तथा भौपेन्द्र नौतना, वार्ड 5 व 6 में कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा ने पार्षद जय भगवान व नीलम देवी तथा वार्ड 13 व 14 में कार्यकारी अभियंता प्रियंका सैनी ने पार्षद ईश कुमार गुलाटी तथा रामचन्द्र के साथ मिलकर 1 घंटे तक श्रमदान कर अपने वार्ड में साफ-सफाई की।
महापौर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता है, तो स्वस्थता है और स्वस्थता है, तो समृद्धता है। उन्होंने राष्ट्रªपिता महात्मा गांधी जी को याद कर कहा कि वह स्वच्छता को ईश्वरतुल्य मानते थे। स्वछता के संकल्प को लेकर देशभर में स्वच्छता से जुड़ी अनेक गतिविधियां चलाई हैं, ताकि सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। इसी प्रकार से हरियाणा में स्वच्छ भारत मिशन को अत्याधिक बल मिला, जिससे कि प्रदेश के शहर राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ शहरों की श्रेणी में गिने जाते हैं। उन्होंने सफाई कर्मियों का यह कहकर धन्यवाद किया कि आज उन्हीं की वजह से ही करनाल शहर साफ-सुथरा है।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने इस अवसर पर कहा कि जन-जन को स्वच्छता के साथ जोड़कर सम्पूर्ण राष्ट्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए देशभर में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया था। इस दौरान वर्तमान पीढी और समुदायों व समाजसेवी संस्थाओं को साथ लेकर स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां एवं अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। गारबेज फ्री इंडिया थीम पर ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रमों को रखा गया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सरकारी कार्यक्रम नही है, बल्कि यह नागरिकों के व्यवहार से जुड़ी दिनचर्या है। उन्होंने शहर के नागरिकों का आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल रखें और इसे जीवन का एक अभिन्न अंग बनाएं, ताकि भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने का सपना साकार हो सके। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा में बेहतर कार्य करने पर सफाई कर्मियों को शाबाशी भी दी। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं व नागरिकों से अपील की कि वह आगे भी इस तरह की मुहिम से जुड़े रहें।
श्रमदान में नगर निगम के सफाई शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक, मोटीवेटर, सैंकड़ों सफाई कर्मचारी, रेलवे स्टेशन करनाल के अधीक्षक संजय सक्सेना व उनकी सेनीटेशन टीम, शहर की समाजसेवी संस्था सिटीजन ग्रीवेंस कमेटी की चेयरमैन अंजू शर्मा व रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन के चेयरमैन रमनदीप सिंह व सदस्य, सिग्नस अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. भटृ आबिद आमिन व उनकी टीम, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर संदीप लाठर, प्रोफेसर बीर सिंह, शिक्षा और पर्यावरण सोसाईटी के सदस्य बाबा महादेव गिरी के साथ विभिन्न सामाजिक लोगों व नागरिकों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि श्रमदान में छोटे बच्चों का भी योगदान रहा।