Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक

0
164
स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन

Aaj Samaj (आज समाज), Swachh Bharat Mission , मनोज वर्मा, कैथल :
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के तहत गांवों में डोर टू डोर कलैकशन करवाने विषय पर जिला परिषद कार्यालय के हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्वनी मलिक ने की। इस बैठक में सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ग्राम सचिव व सरपंच मौजूद रहे।

सीईओ अश्वनी मलिक ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के अंतर्गत जहां पर ठोस कचरा प्रबंधन शैड बना हुआ है,उस खंड की 5 ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन का कार्य शत-प्रतिशत करवाया जाना है। सरपंचों व ग्राम सचिवो से गांवों में ठोस कचरा के पूर्णत: प्रबंध के लिए समस्याओं के बारे में जानकारी भी हासिल की। उन्होंने समस्याओं का समाधान बताते हुए कहा कि जिस गांव में ई-रिक्शा व कचरा डंपर नही है, उनको जिला परिषद / एफएफसी के फंड में गांवों में उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

ग्राम पंचायतों में डोर टू डोड कलैक्शन करवाने के लिए जो खर्च होता है, उसको पंचायत फंड से उपयोग किया जा सकता है, जोकि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के गाईडलाईन के अनुसार हो। इसके अतिरिक्त खंड पूडरी की ग्राम पंचायत जांबा व अहमदपूर व खंड ढांड की ग्राम पंचायत जडौला को स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में पूरे हरियाणा राज्य में 15 में से चयनित किया गया है। सीईओ अश्वनी मलिक ने 3 ग्राम पंचायत डोर टू डोर कलैक्शन करवाने में सबसे आगे हैं ।

यह भी पढ़ें  : Bharat Sankalp Yatra : सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा किया जाए प्रचार :  हर्ष मंगला

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 18 November 2023 : इन राशि वालों को शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना, बाकी जाने अपना राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook