Swachh Bharat Mission : पानीपत जिला ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बहुत अच्छा काम किया

0
499
Swachh Bharat Mission
Swachh Bharat Mission
Aaj Samaj (आज समाज), Swachh Bharat Mission,पानीपत :  स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस की समीक्षा के लिए इसकी सर्वे रिपोर्ट आगामी 15 दिनों तक चंडीगढ़ मुख्यालय भेजी जाएगी। यह निर्देश मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीरवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए। उन्होंने कहा कि पानीपत जिला ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बहुत अच्छा काम किया है। इसे बरकरार रखना भी हम सबके लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इसलिए आगामी 15 दिनों में विशेष समय निकालकर इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाए।

हर माह समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित की जाएगी

बैठक के बाद उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी को निर्देश दिए कि सम्बंधित खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व अन्य स्टाफ को लगाकर ओडीएफ प्लस की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट बनाकर तैयार करके दें। विवेक चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया को जानकारी दी और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। हर माह इसकी समीक्षात्मक बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में गोबरधन योजना के तहत काम किया जा रहा है। जोकि दिसम्बर माह तक पूरा होगा। सोखते गड्ढे को लेकर भी कई गांव में काम चल रहा है। इसे भी आगे बढ़ाया जाएगा।