Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य

0
126
अधिकारियों की बैठक लेती एडीसी वैशाली सिंह आईएएस।
अधिकारियों की बैठक लेती एडीसी वैशाली सिंह आईएएस।
  • एडीसी वैशाली सिंह ने ली ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों की बैठक
  • सभी रेजुलेशन इस पोर्टल पर अपलोड कराएं अधिकारी : वैशाली सिंह
  • स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण, ई-लाइब्रेरी, जिम, महिला‌ सांस्कृतिक केंद्र व ज्ञान केंद्र के बारे में ली प्रगति रिपोर्ट
  • ग्राम दर्शन पोर्टल पर आए प्रस्तावों की भी समीक्षा की

Aaj Samaj (आज समाज), Swachh Bharat Abhiyan, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा सरकार ने विकास कार्यों में और अधिक तेजी लाने के उद्देश्य से हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (आरएमएस) शुरू किया हुआ है। इससे समयबद्धता व पारदर्शिता से काम होंगे। सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विकास कार्यों के लिए आने वाले सभी प्रस्तावों को अपलोड कराएं। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह आईएएस ने आज लघु सचिवालय नारनौल में आयोजित ग्रामीण विकास से संबंधित अधिकारियों की बैठक में दिए।

एडीसी ने कहा कि सभी विकास कार्यों को तय समय सीमा में करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसमें कोताही करने वाला अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी कार्यों का फालोअप करें। कितना कार्य शुरू हुआ, कितना फीसदी पूरा हुआ और कितना कार्य संपन्न हुआ, इन सब की पूरी रिपोर्ट सोमवार तक दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि काम होने के बाद गुणवत्ता चैक करते ही पेमेंट जारी करें।

उन्होंने बताया कि परियोजनाओं की निगरानी के लिए हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम (आरएमएस) शुरू किया हुआ है।

उन्होंने बताया कि परियोजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने और विश्लेषण करने के लिए हितधारकों के लिए एक केंद्रीकृत मंच प्रदान किया गया है। इस सिस्टम से शीघ्र निर्णय लेने और समस्या के समाधान में तेजी आएगी।

उन्होंने कहा कि सूचना एवं तकनीक के इस युग में हमें हर तरह की तकनीक से अपडेट रहना‌ होगा।

बैठक में स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण, ई-लाइब्रेरी, जिम, महिला‌ सांस्कृतिक केंद्र व ज्ञान केंद्र आदि के संबंध में सभी बीडीपीओ से प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने ग्राम दर्शन पोर्टल पर आए प्रस्तावों की भी समीक्षा की।

इस बैठक में डीडीपीओ आशीष मान व एक्सईएन पंचायती राज दिवाकर राय के अलावा सभी बीडीपीओ, एसडीओ तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Haryana Sikh Gurdwara Management Committee : सभी को साथ लेकर एचएसजीपीसी को चलाएंगे: भूपिंदर सिंह असंध

यह भी पढ़े  : Dadri Rally On 17th September : जनआंकाक्षों पर पूरी तरह खरा उतर रहे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला : डा. अजय चौटाला

Connect With Us: Twitter Facebook