महम में होगी रैली, चौबीसी खाप प्रधान करेंगे रैली की अध्यक्षता
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में प्रदेश की अलग राजधानी की मांग को लेकर 23 फरवरी को स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली रोहतक के महम में होगी। रैली की अध्यक्षता महम चौबीसी सर्वखाप प्रधान सुभाष नम्बरदार करेंगे। इस रैली में सरकार से हरियाणा की नई राजधानी प्रदेश के मध्य में स्थापित करने की मांग की जाएगी।
युवाओं को मिलेगा रोजगार
आंदोलन के संयोजक रणदीप लोहचब ने कहा कि राजधानी के मध्य में स्थापित होने से क्षेत्र का विकास होगा। इससे लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही पलवल, नारनौल, सिरसा, अंबाला और पंचकूला जैसे दूरदराज के क्षेत्रों से राजधानी की दूरी समान होगी।
इन जगहों पर बनाई जाएगी नई राजधानी
चौबीसी खाप प्रधान सुभाष नम्बरदार ने बताया कि 23 फरवरी को चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि नई राजधानी महम, हिसार, जींद और भिवानी के बीच स्थापित की जाए।
हरियाणा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी अलग पहचान
रणदीप लोहचब का मानना है कि मध्य में राजधानी बनने से हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनेगी। उन्होंने कहा कि इससे न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का विकास होगा। नए हाईकोर्ट की स्थापना से भी क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। सुभाष नम्बरदार ने इसे जनहित का मुद्दा बताते हुए सरकार से इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा की 40 मंडियों में खुलेंगी अटल किसान-मजदूर कैंटीन