(Suzuki Avenis 125) सुजुकी मार्किट में काफी बेहतरीन प्रोडक्ट लेकर आती रहती है ऐसे ही कंपनी ने इस बार फिर Suzuki Avenis 125 को भारतीय मार्किट में उतरा है। सुजुकी ने एवेनिस 125 को OBD-2B के अनुरूप बनाया है इसमें आपको जबरदस्त डिज़ाइन के साथ बेहतरीन कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे, बता दें कि स्कूटर की परफॉर्मन्स भी काफी जबरदस्त की गई है। जिससे यह और भी खास बन गई है। आइये जाने इसके बारे में कुछ खास बातें …
Suzuki Avenis 125 पॉवर
स्कूटर की पावर की बात करें तो इसमें 124.3cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो बेहतरीन 8.5bhp की पावर और 10Nm का टॉर्क निकलता है। यह इंजन स्मूथ होने के साथ ही काफी रिलायबल भी है और बेहतर पर्फ़ोम करता है। सिटी राइड से लेकर हाईवे पर जबरदस्त ड्राइविंग देता है।
फीचर्स
इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, आरामदायक सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर-सीट स्टोरेज और आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और डिस्क ब्रेक (फ्रंट) है, जो बेहतर सेक्युर्टी देते है। स्कूटर की बिल्ड क्वालिटी और राइड कम्फर्ट भी काफी बेहतरीन है, जिससे थकान महसूस नहीं होती। ₹ 93,200 और विशेष संस्करण के लिए ₹ 94,000 रुपये तक इसकी कीमत पहुँचती है। यह इन स्कूटर के साथ पर्तिस्पर्धा करेगी Yamaha Fascino 125 , TVS NTORQ 125, Honda Grazia आदि।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स