SUV Hyundai Creta: जल्द लॉन्च होगी SUV Hyundai Creta

0
179
जल्द लॉन्च होगी SUV Hyundai Creta
जल्द लॉन्च होगी SUV Hyundai Creta

नई दिल्ली, SUV Hyundai Creta: Hyundai मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए 2025 में अपनी बेस्ट-सेलिंग SUV, Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने का फैसला किया है। जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है ऐसे Hyundai Creta EV एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। तो आइये हम आपको आने वाली इस शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरी जानकारी देते है।

लॉन्च डेट

Hyundai Creta EV के लॉन्च डेट की बात करे तो इसका प्रोडक्शन इस साल के अंत तक शुरू होगा और जनवरी 2025 में यह भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। Hyundai मोटर इंडिया के CEO तरुण गर्ग ने इस बात की जानकारी की है कि यह ईवी ICE-Creta के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और चेन्नई के पास श्रीपेरंबुदूर स्थित Hyundai की उत्पादन सुविधा में बनाई जाएगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Hyundai Creta EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इसमें 45kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक होने की संभावना है, जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक SUV से थोड़ा अलग बनाती है। उदाहरण के लिए, MG ZS EV में 50.3kWh की बैटरी मिलती है, जबकि Maruti Suzuki eV में 48kWh और 60kWh के दो बैटरी विकल्प होंगे। इस EV में एक सिंगल-मोटर सेटअप होगा जो आगे के पहियों को चलाएगा और 136bhp और 255 Nm का टॉर्क देगा।