नई दिल्ली, Citroen Basalt: सिट्रोएन इंडिया अपनी नई SUV-कूपे बेसाल्ट को भारत में 2 अगस्त को अनवील करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने कार के प्रोडक्शन मॉडल की ऑफिशियल फोटोज जारी की हैं। कंपनी ने इसी साल मार्च में कार का कॉन्सेप्ट मॉडल ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। सिट्रोएन इसका प्रोडक्शन भारत में ही करेगी। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। सिट्रोएन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार होगी, जिस पर पहले सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है। यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया गया है। इसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल मार्केट में उतारना है।

8 लाख रुपए हो सकती है कीमत

सिट्रोएन C3X नाम से पॉपुलर इस कार को भारतीय बाजार में इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद साउथ अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा की अपकमिंग कूपे SUV कर्व से होगा, लेकिन प्राइस सेगमेंट में कार हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी।

इंटीरियर और फीचर

सिट्रोएन ने बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट मॉडल का इंटीरियर रिवील नहीं किया है, उम्मीद है कि कार का इंटीरियर C3 एयरक्रॉस की तरह हो सकता है। अनुमान है कि बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट कंपनी की अन्य गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा फीचर लोडेड होगी। इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें C3 एयरक्रॉस SUV वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिनमें 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इंजन

सिट्रोएन बेसाल्ट विजन में परफॉर्मेंस के लिए C3 हैचबैक और C3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट SUV वाला 1.2-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 110hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।