NUH NEWS (AAJ SAMAAJ) : एसयूटी अनिरुद्ध यादव ने कहा कि बाल भवन एक ऐसी संस्था है जो बच्चों को उनकी आयु, रूचि एवं योग्यता के अनुसार उनको विविध कलाओं के प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध करवाती है। अनिरुद्ध सामुदायिक केंद्र नूंह में आयोजित जिला स्तरीय बाल महोत्सव – 2024 के दूसरे दिन बाल महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को रचनात्मक गुण सिखाए जा सकते हैं। जो बच्चे नृत्य, चित्रकला, गीत गायन आदि प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं वे आगे चलकर इन्हीं क्षेत्रों मे निपुण कलाकार बन सकते हैं। इसलिए सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इसमें शिक्षकों और अभिभावकों को भी बच्चों की मदद करनी चाहिए।
जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने अध्यक्षता करते हुए आवाहन किया कि बाल महोत्सव 2024 का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अधिक से अधिक प्रतिभागी बनाना है और बच्चों के लिए यह सुगम एवं अच्छा प्लेटफार्म है। उन्होंने बताया कि बाल महोत्सव की प्रतियोगिताओं को चार ग्रुपों में करवाया जा रहा है, जो ग्रुप 1- कक्षा 1 से 5, ग्रुप 2 – कक्षा 6 से 8, ग्रुप 3- कक्षा 9 से 10 व ग्रुप 4- कक्षा 11 से 12 तक रखा गया। प्रतियोगिताओं में समूह नृत्य ग्रुप 2 में, क्लासिकल 2 एकल नृत्य ग्रुप 2और ग्रुप 4, स्केचिंग ऑन दा स्पॉट ग्रुप 2 और 3 की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज की प्रतियोगिताओं में नूंह जिले के लगभग 55 स्कूलों के लगभग 450 बच्चों व उनके साथ आये एस्कोर्ट व अभिभावकों ने भाग लिया।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सुलक्षणा,वीणा कुमारी,अलका, रविन्द्र कुमार, पूनम , सीमा, गीता, सुनील कुमार, सविता,मंजू, प्रतिभा, राकेश कुमार,ओम सिंह, व ओमबीर सिंह ने निभाई। आज की प्रतियोगिताओं में मंच का संचालन असरफ मेवाती एवं पिंकी यादव ने किया। इस अवसर पर, परमजीत चहल जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में कुसुम मालिक, जी एस मालिक, रामकिशन, सतीश कुमार, ओम सिंह, सुनील अत्री, बालभवन स्टाफ में,अनिल मोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी, लोकेश कुमार, श्री अनिल दांगी, प्रदीप कुमार,लोकेन्द्र जैमन, रामेहर सिंह , इकबाल, रिजवान,ज्योति, अंजना, हेमलता, आशा, प्रीति, संगीता, दीपक , मुकेश,एकता, सुमन, सागर व राहुल आदि उपस्थिति रहे।
—
15नंूह-01 : दीपप्रज्जवलित करते हुए । आज समाज
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.