Suspicious virus reaches Ambala Cantt hospital, treatment continues: अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचा करोना वायरस का संदिग्ध, इलाज जारी

0
428
अंबाला। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के होम टाउन स्थित सिविल अस्पताल में एक युवती को करोना वायरस के संदिग्ध मानते हुए दाखिल करवाया गया है। फिलहाल युवती को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में बनाए गए स्पेशल वार्ड में रखा गया है और वहीं वार्ड के अंदर व बाहर जाने पर रोक लगाई गई है। डॉक्टरों की माने तो युवती के सैंपल लेकर जांच के लिए चंडीगढ़ व पूणे लैब में भेजा गया और वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि आखिर सच क्या है। फिलहाल प्रथामिक जांच में सामने आया कि युवती करीब 10 दिन पहले थाईलैंड से लौटी है और बुधवार देर रात को दाखिल करवाया गया है।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश कुमार की माने तो युवती की उम्र लगभग 20 साल है और फिलहाल उसकी तबीयत ठीक है। उन्होंने बताया कि युवती 10 दिन पहले थाईलैंड से वापस आई है और अचानक तबीयत बिगड़ गई। मामले की गंभीरता को देखते हुएईएनटी, माइक्रोलोजिस्ट, फिशियन की ओर से समय समय पर उसकी जांच करने के बाद उसे खांसी, जुकाम की दवा दी आ रही है। इसके साथ ही अस्पताल स्टाफ को पहले भी इस मामले को लेकर अवेयर किया जा चुका है। वही डॉक्टर सतीश की माने तो थाईलैंड से भी संपर्क किया गया है, लेकिन वहां पर अभी तक करोना वायरस का कोई मरीज सामने नहीं आया है। इस लिए युवती की रिपोर्ट में करोना वायरस के साथ साथ स्वाइन फ्लू की भी जांच करवाई जा रही है।