हरियाणा के करनाल की रहने वाली थी सिमरन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृत छात्रा की पहचान सिमरन (25 साल) निवासी करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। वह कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री कर चुकी है। अभी कुछ ही दिनों में वह यहां से हॉस्टल खाली करने वाली थी। हिमाचल के कसौली से लौटते समय उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जब उसके दोस्त उसे गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर-16 में लेकर गए तो, वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मॉच्युर्री में रखवा दिया है। आज परिजनों की उपस्थिति में उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिमरन को हार्ट की बीमारी थी। उन्हें आशंका है कि आते हुए सिमरन को हार्ट अटैक ही हुआ है। क्योंकि 2013 में भी एक बार उसे इसी तरह से हार्ट अटैक आया था। तब भी उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस को कई प्रकार की आशंकाएं लग रही हैं। पुलिस सभी एंगल पर जांच करेगी। अभी पुलिस ने मामले में मृतिका के साथियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मामले में पंजाब यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सिमरत काहलों का कहना है कि छात्र की असमय मृत्यु पर हमें दुख है। छात्र पढ़ाई में अच्छी थी और हॉस्टल में उसका आचरण हमेशा बेहतर रहा है। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असल वजह की स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं पुलिस स्टेशन आईटी पार्क के थाना प्रभारी जुल्दान सिंह का कहना कहना है कि सेक्टर 16 से उन्हें इस लड़की की मौत की सूचना दी गई थी। एक पुलिस टीम को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना कर दिया था। वहीं इसके परिजनों को भी सूचित कर दिया है। वह चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। आज उनकी मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.