Haryana News Faridabad:कंपनी के कर्मचारी हुई संदिग्ध मौत

0
77
कंपनी के कर्मचारी हुई संदिग्ध मौत
कंपनी के कर्मचारी हुई संदिग्ध मौत

कंपनी के कर्मचारी हुई संदिग्ध मौत
Haryana News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कंपनी संचालकों पर कर्मचारी की इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नीलम चौक पर उसके शव को रखकर जाम कर दिया। फरीदाबाद पुलिस प्रशासन पर भी कंपनी संचालकों के साथ मिली भगत कर कार्रवाई न करने के गंभीर आरोप लगाए। इस मामले में जानकारी देते हुए मृतक संजय के भाई सोनू ने बताया कि उसका भाई संजय 19 जून को सेक्टर 6 स्थित सुपर आॅटो प्लॉट नंबर 80 में काम कर रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद कंपनी के कर्मचारी उसे पहले सेक्टर 7 स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने संजय की तबीयत में सुधार न होने की बात कहकर उसे किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की बात कही। लेकिन इसकी सूचना मिलने के बाद कंपनी संचालक और कंपनी के अन्य कर्मचारी संजय को लेकर बीके अस्पताल में पहुंचे। जहां पर उसे अज्ञात बता कर अस्पताल के गेट पर ही छोड़ कर भाग गए। संजय की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो बीके अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे अज्ञात कैटेगरी में डालकर सरकारी एम्बुलेंस के सहारे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर बीते 20 जून को संजय की मौत हो गई। वहीं सोनू ने बताया कि संजय के घर वापस न आने पर उन्होंने कंपनी से लेकर फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों में संजय की तलाश की। इस दौरान वह सेक्टर 8 थाने के एसएचओ के पास भी गए लेकिन सेक्टर 8 थाने रऌड मनोज ने संजय को खोजने में कोई सहयोग नहीं किया।

20 तारीख को इलाज के दौरान हुई मौत

सोनू ने बताया की उन्होंने अपने माध्यम से बादशाह खान सिविल अस्पताल में स्थित सरकारी एम्बुलेंस कंट्रोल रूम में जाकर संजय के बारे में पता किया तो संजय का पता चला, कि संजय दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बीते 19 तारीख को पहुंचा था। जिसकी 20 तारीख को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उन्हें संजय के बारे में यह जानकारी 23 तारीख को मिली थी। इसके बाद वह फरीदाबाद के सेक्टर 8 के एसएचओ के पास दोबारा आए और कंपनी संचालक के खिलाफ लापरवाही की शिकायत की। लेकिन थाना सेक्टर 8 के एसएचओ मनोज कुमार ने उन्हें धक्के मार कर बाहर भगा दिया। आज जब सफदरजंग में संजय का पोस्टमार्टम हुआ तो आनन फानन में पुलिस ने हल्की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर संजय का पोस्टमार्टम तो करा दिया। लेकिन कंपनी संचालकों पर मिली भगत कर उनके खिलाफ लापरवाही का मामल दर्ज नहीं किया।

एसीपी के आश्वासन पर खोला जाम

इन्ही आरोपों को लगाते हुए मृतक संजय के परिजनों ने संजय के शव को फरीदाबाद के नीलम चौक पर लाकर रख दिया और जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने न केवल कंपनी संचालकों बल्कि थाना सेक्टर 8 के रऌड मनोज के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग की। जाम की सूचना मिलने के बाद एसीपी बल्लभगढ़ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को खुलवा दिया। जिसके बाद मृतक के परिजन शव को लेकर शांतिपूर्वक रूप से चले गए।