Moga Crime News : नशा छुड़ाओ केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत

0
151
Moga Crime News : नशा छुड़ाओं केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत
Moga Crime News : नशा छुड़ाओं केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत

परिजनों ने केंद्र संचालक पर लगाए गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Moga Crime News (आज समाज), मोगा : जिले के गांव चीमा में एक युवकी संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। युवक की बहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि कर्मजीत को कुछ दिन मोगा के कोट ईसेखां के गांव चीमा में एक घर में चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती कराया गया था। कर्मजीत हेरोइन का आदी था और उसकी इस आदत से सभी परेशान थे। इसी के चलते उन्होंने कर्मजीत को नशा छुड़ाओं केंद्र में भर्ती कराने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि जिस केंद्र में कर्मजीत को भर्ती कराया गया वह एक घर में चल रहा था। उस केंद्र में और भी 20-25 नौजवान भर्ती हैं।

5 माह पहले हुई थी शादी

बताया गया कि युवक कर्मजीत की शादी 5 माह पहले ही हुई थी। परिवार वालों ने सोचा की नशा मुक्ति केंद्र में यदि उसका उपचार कराया जाएगा तो वह ठीक हो जाएगा। जिसके बाद बुधवार रात को उनको सूचना मिली की कर्मजीत की मौत हो गई है। जब वे केंद्र पहुंचे तो केंद्र का संचालक वहां से फरार हो चुका था। कर्मजीत का शव वहीं पर पड़ा हुआ था। जब उन्होंने शव को देखा तो उसपर चोट के काफी ज्यादा निशान थे। केंद्र में दाखिल अन्य युवकों ने बताया कि सफाई को लेकर कर्मजीत की बुरी तरह से पिटाई की गई। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश पकड़े

ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे किए गिरफ्तार

परिजनों को बताया हार्ट अटैक से हुई मौत

मृतक की बहन ने बताया कि उन्हें सूचना दी गई की उसके भाई की मौत हार्ट अटैक से हुई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या वह केंद्र अवैध था या केंद्र संचालक के पास किसी तरह का प्रमाणपत्र था क्योंकि इस तरह से घर में नशा छुड़ाओं केंद्र चलाने की कभी परमिशन नहीं मिलती। दूसरी तरफ परिजनों ने केंद्र संचालक को युवक की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : सीवरेज लाइन डालते समय दो की मौत

ये भी पढ़ें : Punjab News : अकाली व कांग्रेस सरकार की नीतियों का खामियाजा भुगत रही जनता : भुल्लर