बीएसएफ जवानों की बार-बार चेतावनी को नजरअंदाज कर लगातार बढ़ रहा था आगे
Punjab Crime News (आज समाज), पठानकोट : भारत की लंबी सीमा रेखा पाकिस्तान के साथ जुड़ी हुई है। यह सीमा रेखा बहुत ही सेंसटिव है। पाकिस्तान की तरफ से अक्सर सीमा रेखा के आसपास लगातार संदिग्ध गतिविधियां जारी रहती हैं। जिनपर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के चौकस जवान हमेशा नजर रखते हैं और हर संदिग्ध गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
ऐसी ही एक संदिग्ध् गतिविधि बॉर्डर पर उस समय दिखाई दी जब बुधवार सुबह पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि एक शख्स पठानकोट के रास्ते भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह उसे नजरअंदाज करते हुए लगातार आगे बढ़ता रहा। ऐसे में खतरे को भांपते बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया।
ताशपतन बॉर्डर पोस्ट की घटना
बीएसएफ के अनुसार, ’26 फरवरी की सुबह ताशपतन बॉर्डर पोस्ट पर जवानों ने सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी। वह भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। सतर्क जवानों ने उसे चेतावनी दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। ऐसे में खतरे को भांपते हुए बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है। सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।’ बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाक रेंजर्स के समक्ष इस मुद्दे पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
ड्रोन के माध्यम से भी होती है घुसपैठ
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से अक्सर ड्रोन के माध्यम से घुसपैठ करके हथियार व नशीले पदार्थ भारतीय सीमा में गिराने के प्रयास जारी रहते हैं। अक्सर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुसपैठ की जाती है लेकिन इस बार मानव घुसपैठ की कोशिश की गई जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया।
ये भी पढ़ें : Punjab News : हम किसी भी जांच के लिए तैयार : अरोड़ा
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : सीएम से की शंभू बॉर्डर खुलवाने की मांग