Sushil Kumar is not good back in the ring: रिंग में वापसी अच्छी नहीं रही सुशील कुमार

0
240

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान सुशील कुमार की एक साल बाद रिंग में वापसी अच्छी नहीं रही। उन्हें बेलारूस के मिन्स्क में दवेद कुश्ती टूनार्मेंट के 74 किग्रा क्वार्टर फाइनल में विश्व के नंबर पांच बेकजोद अब्दुराखामोनोव से करारी हार का सामना करना पड़ा। एशियाई खेलों के मौजूदा चैंपियन उज्बेक पहलवान ने सुशील के दाएं पांव को पकड़कर चार अंक बनाए और फिर भारतीय पहलवान को मैट से बाहर करके दो अंक हासिल किए। विश्व चैंपियनशिप के मौजूदा कांस्य पदक विजेता ने फिर से सुशील के पांव पर धावा बोला और जल्द ही भारतीय पहलवान को चित करके 90 सेकेंड में मुकाबला जीत लिया।