इशिका ठाकुर,करनाल:
पुरानी पेंशन योजना को ना लागू करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया ब्यान एक तरह से प्रदेश भर के कर्मचारियों को भड़काने वाला ब्यान है,जिसकी सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा इसकी न केवल निंदा करता है बल्कि यह मांग करता है कि प्रदेश भर के कर्मचारियों की मांग पर प्रदेश में भी एक जनवरी 2006 से एनपीएस को वापिस लेकर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए अन्यथा उन्नीस फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया जा रहा आन्दोलन सरकार की चूलें हिलाने का काम करेगा,जिसे सर्वकर्मचारी संघ हरियाणा न केवल अपना पूरा समर्थन देता है बल्कि शुरू से ही सर्वकर्मचारी संघ की यह मांग रही है।
कौशल रोजगार निगम के नाम पर बेरोजगारों का शोषण
उपरोक्त चेतावनी आज प्रेस नोट के माध्यम से देते हुए संघ के जिला प्रधान सुशील गुर्जर सिरसी,जिला सचिव सेवा राम बड़सर और जिला प्रेस प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने संयुक्त रूप से दी।उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार अपनी कर्मचारी विरोधी नीतियों को छोड़े और कर्मचारियों की मांगों का भी समाधान करने की दिशा में कदम बढ़ाए।क्योंकि आज प्रदेश में कौशल रोजगार निगम के नाम पर बेरोजगारों का शोषण किया जा रहा है।खाली पड़े पदों पर नियमित भर्ती नहीं की जा रही है।परियोजना के तहत लगे तमाम कर्मियों को सड़क पर आना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल रहा जिनमें कंप्यूटर टीचर,लैब सहायक,मिड-डे-मील वर्कर,आंगनवाड़ी वर्कर,हेल्पर,ग्रामीण चौकिदार आदि शामिल है।इतना ही नहीं जिला प्रेस प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने बताया कि अब तो हर महीने इ-पोस्टिंग को निराधार आधार बनाकर वेतन रोक लिया जाता और प्रदेश के मुखिया चुप रहते हैं।
यहाँ तक कि प्रदेश की सरकार और तमाम विभागों के आला अधिकारी कर्मचारियों की जायज मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं जो कि आने वाले समय में सरकार को बहुत भारी पड़ेगा।उन्होंने मांग की कि पेंशन में सरकार का मात्र चार पैसे खर्च होता और उसमें भी कर्मचारियों की पेंशन पर मात्र एक पैसा खर्च होता बाकी तीन पैसे तो एमएलए/एमपी की पेंशन और दूसरी पेंशनों पर खर्च होता है।संघ प्रतिनिधियों ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि यदि पुरानी पेंशन योजना लागू की तो 2030 में प्रदेश कंगाल हो जाएगा,इस ब्यान को तथ्यों से परे बताते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बल्कि नई पेंशन योजना जारी रखने से देश जल्दी कंगाल हो जाएगा जिसका हालिया उदाहरण अडानी है।इस अवसर पर उनके साथ जिला उपप्राधन राजपाल जी भी हाजिर थे।
ये भी पढ़ें : द्वितीय होर्ट एक्सपो 2023 आज से सुन्दरह में शुरू
ये भी पढ़ें :तीरंदाजी में रिद्धि फोर ने की गोल्ड पर सिद्धि
ये भी पढ़ें : खेतीहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
Connect With Us: Twitter Facebook