Sushant was not killed, was suicide – AIIMS doctors: सुशांत की हत्या नही, आत्महत्या थी-एम्स डाक्टरर्स

0
291

सुशांत सिंह राजपूत की मौत केमामले में एम्स की रिपोर्ट आज आ गई। सुशांत की मौत के संदर्भ में एम्स डॉक्टरों के पैनल ने हत्या या आत्महत्या की थ्योरी को साफ कर दिया है। एम्स के डाक्टरों के पैनल ने इस बात का खुलासा किया कि सुशांत की हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या थी। उसे मारा नहीं गया था उसने आत्महत्या की थी। एम्स पैनल को लीड करने वाले डाक्टर सुधीर गुप्ता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि यह आत्महत्या का ही केस है। बता दें कि एम्स की डाक्टरों की टीम ने सुशांत सिहंराजपूत के बिसरा की जांच की और उसकी पोस्टमार्टम रिर्पोट की भी जांच करने के बाद उसकी हत्या की आशंका को खारिज किया और कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है।