Sushant Singh’s post mortem report surfaced, died of suffocation: सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई सामने, दम घुटने से हुई मौत, शाम को होगा अंतिम संस्कार

0
307

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत इतनी कम उम्र में संसार को अलविदा कह देंगे यह किसी ने नहीं सोंचा था। सुशांत सिंह ने रविवार को बांद्रा स्थित अपनेघर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी तक उनके द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। एमएस धोनी जैसी बेहतरीन हिट फिल्म देने वाले सुशांत सिंह ने किस वजह से केवल 34 वर्ष की आयुमें आत्महत्या जैसा कदम उठाया यह सवाल हर किसी के जेहन में कौंध रहा है। पुलिस भी इसकी तफ्तीश कर रही है। हालांकि प्रथम दृष्टया पुलिस भी आत्महत्या के मामले के अनुसार इसकी स्टडी कर रही है। पुलिस के सूत्रोंके अनुसार सुशांत सिंह के फ्लैट से कुछ दवाइयां मिली है, जिससे लगता है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। सुशांत सिंह की मौत से उनके पिता बेहद गमगीन हैं। वह पटना से मुंबई पहुंच रहे हैं। खबरों की मानें तो शाम चार बजे तक सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार में कोविड-19 के कारण कम ही लोगोंके शामिल होने की उम्मीद है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है।