Sushant Singh Rajput suicide case – now case against Riya, filed by Narcotics Bureau: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला- अब रिया के खिलाफ नारकोटिक्स ब्यूरो, दर्ज हुआ मामला

0
434

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला उलझता ही जा रहा है। अब इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। जिसमें कईनए एंगलस निकलकर आ रहे हैं। अ ब इस जांच मे ड्रग्स का एंगल सामने आनेपर अब नारकोटिक्स ब्यूरो ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में पहले ही ईडी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच कर रही है और रिया चकवर्ती से ईडी पूछताछ कर रही है। अब रिया चक्रवर्ती केप्रतिबंधित मादक पदार्थों सबंधित कथित संपर्क को लेकर सीबीआई तथा मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को कुछ साक्ष्य साझा किए हैं। हालांकि रिया के वकील ने इस तरह के आरोपों को खारिज किया है। ईडी की ओर से रिया चक्रवर्ती से दो बार पूछताछ की जा चुकी है। अभिनेत्री के वकील सतीश मानेशिन्दे ने आरोपों के जवाब में कहा है कि रिया ने अपने जीवन में कभी भी मादक पदार्थों का सेवन नहीं किया है और वह रक्त जांच के लिए तैयार है। सीबीआई जहां सुशांत की मौत की जांच कर रही है, वहीं एनसीबी मादक पदार्थ रोधी संघीय एजेंसी है।