Sushant Singh Rajput may get caught in Bollywood’s big film companies: सुशांत सिंह की मौत पर इक्स्क्लूसिव रिपोर्ट – सुशांत सिंह राजपूत मामले में फँस सकते हैं बॉलीवुड के बड़े फ़िल्म कम्पनी 

0
479
मुंबई । सुशांत सिंह राजपूत मौत की जांच जारी है। कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियां और फिल्म निर्माण से जुड़े बैनर जांच के घेरे में आ चुके हैं । सूत्रों की माने तो एक बड़ी जानकारी आयी है की ख़ुदकुशी से तीन दिन पहले सुशांत सिंह ने अपने सभी स्टाफ, घर में करने वालों को सैलरी दे दी थी साथ ही जितने भी लोगों के पैसे बाक़ी थे वह सभी चुकता कर दिया था सुशांत ने।

सूत्रों की माने तो मुंबई पुलिस ने जांच के दौरान पाया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सैलरी देने के दौरान अपने अपने स्टाफ से कहा था कि वह अब आगे उन्हें सैलरी नहीं दे पाएंगे। इस पर उनके स्टाफ ने कहा था की ऐसा मत बोलिए सर आपने हमें इतना संभाला है आगे हम कुछ ना कुछ कर लेंगे। तो वही सुशांत सिंह के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि सुशांत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन के साथ चर्चा करते थे और दिशा ने सुशांत सिंह को 14 करोड़ रुपए की वेब सीरीज में लीड रोल दिलाने में मदद की थी।

मुंबई पुलिस ने यश राज फिल्म्स को पत्र लिखकर उस अनुबंध की कॉपी मांगी जो सुशांत सिंह राजपूत ने उनके साथ साइन की थी। पुलिस से पूछताछ में सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी थी और उनका महीने का खर्च कम से कम 10 लाख रुपए था।सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति के मुताबिक सुशांत के बांद्रा स्थित घर का किराया करीब 4.5 लाख रुपए था। सुशांत ने लोनावाला के पावना डैम के पास एक फॉर्म हाउस भी रेंट पर लिया था जिसका किराया भी लाखों में था। सुशांत की मैनेजर के मुताबिक, उनके पास कई विदेशी गाड़ियां भी थीं।
इस बीच मुम्बई पुलिस सूत्रों ने एक बड़ी जानकारी दी है की सुशान्त सिंह राजपूत लगातार रिया चक्रवर्ती पर दबाव बना रहे थे की वो यशराज फिल्म्स बैनर की कोई फ़िल्म नही करे। सुशान्त यशराज फ़िल्म के कॉन्ट्रक्ट सिस्टम से काफी आहत थे और वो नही चाहते थे कि रिया भी बड़े बैनर के कॉन्ट्रक्ट सिस्टम के मकड़जाल में फंसे।

सुशांत मामले में पुलिस ने अब तक 13 लोगों से पूछ ताछ कर चुकी हैं। पूछ किस किस से हुई है अब तक – सुशांत के पिता, उनकी 2 बहन, रिया चक्रवर्ती, उनके दो पूर्व मैनेजर, घर पर साथ रहने वाले आर्ट डिज़ाइनर, दो कुक, हाउस कीपर, चाभी बनाने वाला व्यक्ति, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, महेश शेट्टी सुशांत के दोस्त इन लोगों से अब तक हो चुकी है पूछ ताछ। पुलिस की पूछ ताछ लगातार जारी है लोगों से इस पूरे मामले में काफ़ी बड़े लोग फँस सकते हैं।

अभिषेक शर्मा