नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई खुलासे हुए है और इसमेंड्रग्स की बात सामने आने पर नारकोटिक्स ब्यूरो ने कार्रवाई की। ड्रग्स ममाले में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती गिरफ्तार कर लिया और आज शौविक की चार दिन की रिमांड भी एनसीबी को मिल गई। संभव है कि कल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूछताछ में भाई- बहन शौविक और रिया चक्रवर्ती का आमना-सामना कराया जा सकता है। दोनोंसे एक दूसरे के सामने बिठा कर पूछताछ हो सकती है। गौरतलब है कि शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा दोनों को मुंबई अदालत ने चार दिन तक यानी नौ सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में भेज दिया है। जबकि ड्रग्स तस्कर कैजान इब्राहिम को भी अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा था हालांकि उसे तुरंत ही जमानत मिल गई है। एनसीबी ने छह सितंबर को रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन किया है।