बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में सीबीआई जांच कर रही है। पिछले आठ दिनों से सीबीआई की टीम मुंबई में है और मामले की जांच के संबंध में लगातार पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने लगातार दूसरे दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी रखी और दो दिनों में लगभग 17 घंटेतक रिया से पूछताछ की। इसके अलावा रविवार को भी पूछताछ क ेलिए रिया को समन किया है। रिया चक्रवर्ती शनिवार को सुबह मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थीं, जहां उनसे सात घंटे तक सीबीआई टीम ने पूछताछ की। बता दें कि सीबीआई के कहने पर मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को सुरक्षा प्रदान की है। शनिवार को लगभग सात घंटे तक पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस की सुरक्षा में वह घर पहुंची। सीबीआई की टीम ने सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार सुबह से ही पूछताछ कर रही थी। बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने निवास पर मृत पाए गए थे।