Sushant Singh Rajput case – Bihar Police upset in Mumbai, hearing this case on August 5 in Supreme Court …सुशांत सिंह राजपूत मामल- बिहार पुलिस मुंबई में परेशान, पांच अगस्त को इस मामलेकी सुनवाई सुप्रीम कोर्टमें…

0
328

बॉलीवुड के एक्टर और बिहार के सुशांत सिंह राजपूत की कथित मौत की गुत्थी को सुसलझाने के लिए बिहार पुलिस मुंबई में पूछताछ कर रही है। लेकिन उसे मुंबई पुलिस की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। सुशांत के पिता की ओर से राजपूत की आत्महत्या को लेकर दर्ज प्राथमिकी की जांच मेंबिहार पुलिस की ओर से मुंबई पुलिस की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है। जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है। बिहार की ओर सेपहले से जो टीम मुंबई में है उसकी मदद के लिए एक आईपीएस अधिकारी को भेजा गया था जिसे बीएमसी ने चौदह दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया है। जिसके कारण समस्या हो गईहै। बिहार पुलिस अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार कर ही है। पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई होनी है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती द्वारा राजीव नगर थाना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की की याचिका दायर की गई है। शीर्ष न्यायालय की वेबसाइट पर मौजूद सूची के मुताबिक चक्रवर्ती की मामले को स्थानांतरित करने वाली याचिका पर सुनवाई बुधवार को न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ के समक्ष होगी।